MP NEWS
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक घटना सामने आया है, जहां पर आवारा पशु के चलते एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ गई। दरअसल, मामला भोपाल के उपनगर कोलार क्षेत्र का है, यहां पर एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर की बाइक बीच सड़क पर बैठे आवारा पशु से टकरा गई। हादसे में पशु का सींग लगने से युवक की जांघ में गहरा कट लगा था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है।
खबरों के मुताबिक कोलार में एक युवक बाइक से जा रहा था , रास्ते में अंधेरा इतना था कि सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। वही प्रत्यूष की बाइक अपने ठीक ही रफ्तार में ही थी, लेकिन ज्यादा अंधेरा होने के कारण उसे सामने बैठी गाय दिखाई नहीं दी और प्रत्यूष की गाड़ी गाय से जा टकराई। प्रत्यूष अपने दोस्त के घर से वापस लौट रहा था। इस हादसे के दौरान गाय की सींग प्रत्यूष के जांघ में घुस गई।
MP NEWS
जिसके बाद प्रत्यूष एक घंटे तक रोड पर ही तड़पता रहा। समय काफी हो जाने के कारण उसका काफी खून बह चुका था। राहगीरों ने जब प्रत्यूष को खून सी लथपथ हालत में देखा तो उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
32 वर्षीय प्रत्यूष त्रिपाठी पढ़ाई के साथ-साथ सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब भी करता था। मृतक प्रत्यूष की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ का निवासी था। वह भोपाल में बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में स्थित संजय हॉस्टल में रह रहा था।