spot_img
Saturday, October 18, 2025

Bihar Assembly Elections : NDA को लगा झटका…! चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार का नामांकन रद्द

छपरा/बिहार, 18 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा...

Latest Posts

Rahul Gandhi on ED Raid : कांग्रेस नेता राहुल गांधी दावा, घर पर पड़ने वाली है ED की रेड, बोले- ‘चाय-बिस्कुट मैं खिलाऊंगा…कर रहा हूं इंतजार’

Rahul Gandhi on ED Raid

नई दिल्ली। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार 2 अगस्त को सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि उनके घर पर ईडी रेड करने वाली है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि संसद में दिए गए उनके ‘चक्रव्यूह’ भाषण के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनके घर पर रेड मारने की योजना बना रही है। जिसके बाद राहुल ने कहा कि वह खुली बांहों के साथ ED के अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही ये दावा किया कि ED के ‘अंदरूनी सूत्रों’ ने उन्हें छापेमारी की जानकारी दी है।

read more – Uttarakhand Rains : उत्तराखंड में बादल फटने से चार धाम यात्रा पर लगी रोक, 16 लोगो की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

किस भाषण का जिक्र कर रहे हैं राहुल
आप को बता दें कि राहुल गांधी ने 29 जुलाई को बजट पर बोलते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले करते हुए कहा कि देश के किसान, मजदूर और नौजवान डर से जी रहे हैं। 21वीं सदी में एक नया ‘चक्रव्यूह’ रचा दिया गया है। हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में घेर कर मार दिया था।

आज भी केंद्र सरकार में चक्रव्यूह के भीतर छह लोग हैं। आज भी छह लोग नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी ये छह लोग भारत को कंट्रोल करते हैं।

राहुल गाँधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शुक्रवार, 02 अगस्त की सुबह तड़के की गई पोस्ट में लिखा है कि, ‘जाहिर है, 2 में से 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ED के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का खुली बांहों से इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्कुट भी खिलाऊंगा।’ बता दें कि राहुल ने अपनी इस पोस्ट में प्रवर्तन निदेशालय के आधिकारिक एक्स हैंडल को टैग भी किया है।

read more – Petrol Diesel Price Today : आज पेट्रोल-डीजल खरीदने से पहले जानिए क्या है आपके शहर का रेट, जारी हुई पेट्रोल-डीजल के नए दाम

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.