spot_img
Sunday, October 19, 2025

Academic Session in CG : छत्तीसगढ़ में शिक्षा का नया युग…! अब नर्सरी से PhD तक एक ही आईडी…शैक्षणिक सत्र 2026-27 से APAAR ID...

रायपुर, 19 अक्टूबरा। Academic Session in CG : छत्तीसगढ़ में आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 से छात्रों को अलग-अलग पंजीयन नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार...

Latest Posts

Strike on Naxalite memorial : दंतेवाड़ा में जवानों ने नक्सलियों के स्मारक को किया ध्वस्त, शहीद सप्ताह नाकाम

Strike on Naxalite memorial

दंतेवाड़ा। प्रतिवर्ष 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह मनाते हैं। मारे गये नक्सली साथियों की याद में इस दिन को मनाया जाता है। जवानों ने क्सलियों के शहीदी सप्ताह में लाल आतंक को करारा जवाब देते हुए रविवार को बारसूर के कोसलनार और मंगनार में फोर्स ने नक्सली स्मारक को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है।

read more – MANU BHAKER WINS BRONZE MEDAL : पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज, भारत को मिला पहला मेडल, सीएम साय ने दी बधाई

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिले के थाना बारसूर क्षेत्र के ग्राम कोसलनार मंगनार में नक्सलियों की सूचना पर टीम को रवाना किया गया। इस दौरान कोसलनार क्षेत्र में शहीद सप्ताह पर आयोजन चल रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों के आने की जानकारी मिली।

Strike on Naxalite memorial

सूचना पर डीआरजी द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया। सर्चिंग के दौरान फोर्स को कोसलनार ग्राम के उत्तर दिशा में टेंट व नक्सल स्मारक दिखाई दिया जिसे माओवादियों द्वारा पूर्व में मारे गये माओवादी सतीश के याद में बनाया गया था। उसके चारों ओर आयोजन के लिए तैयारी की गई थी। जवानों द्वारा आसपास सघन सर्च किया व नक्सल स्मारक को ध्वस्त किया गया और सर्च करते हुऐ डीआरजी बस्तरफाइटर की टीम वापस हुई।

क्यों मनाते हैं नक्सली शहीदी सप्ताह
नक्सली लड़ाई में मारे गए माओवादी साथियों की याद में हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं। माओवादी इसे नक्सल शहीद स्मृति सप्ताह भी कहते हैं। नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के पहले दिन ही मानसून में चलाए जा रहे अभियान के तहत फोर्स को कामयाबी मिली।

read more – DELHI COACHING CENTRE INCIDENT : 3 छात्रों की मौत के बाद MCD ने BASEMENT में चल रहे 13 IAS कोचिंग सेंटर किए सील, स्टोरी रूम के नाम पर चला रहे थे लाइब्रेरी

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.