spot_img
Tuesday, August 12, 2025

Horrific Road Accident : दिल दहलाने वाला सड़क हादसा…! अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक और खड़े राहगीरों को रौंदा…5 की दर्दनाक मौत…CM योगी ने व्यक्त...

श्रावस्ती, 11 अगस्त। Horrific Road Accident : उत्तर प्रदेश के हरदत्त नगर गिरंट थाना अंतर्गत हरबंशपुर चौकी क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 9 बजे...

Latest Posts

IND VZ ENG 3rd Test: 8 साल बाद ऐसी टक्कर! रोहित शर्मा और जडेजा इंग्लैंड को चटा सकते हैं धूल

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला IND VZ ENG 3rd Test राजकोट में खेला जा रहा है, निरंजन शाह स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, मैच अभी जारी है, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया, भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं, कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं, रोहित ने 8 पारियों बाद फिफ्टी लगाई. टीम ने 33 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे, यशस्वी जायसवाल 10, रजत पाटीदार 5 और शुभमन गिल खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए, इंग्लैंड से मार्क वुड ने 2 और टॉम हार्टले ने एक विकेट लिया.

IND VZ ENG 3rd Test
IND VZ ENG 3rd Test

बता दे कि राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम पर इन दोनों टीमों के बीच करीब 8 साल बाद टक्कर होने जा रही है, IND VZ ENG 3rd Test इससे पहले भारत और इंग्लैंड ने राजकोट में नवबंर 2016 को टेस्ट मैच खेला था,सकरीब 8 साल पहले खेला गया वो मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रॉ पर खत्म हुआ था, वो मुकाबला हाइस्कोरिंग रहा था, जिसमें इंग्लैंड ने पहली पारी में 537 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट पर 260 रन बनाकर पारी घोषित की थी.

IND VZ ENG 3rd Test
IND VZ ENG 3rd Test

जबकि भारतीय टीम ने पहली पारी में 488 रन बनाए थे. IND VZ ENG 3rd Test जबकि दूसरी पारी में भारतीय टीम 6 विकेट पर 172 रन ही बना सकी थी और दिन खत्म हो गया था. ऐसे में इस बार भी राजकोट के मैदान पर हाइस्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक सिर्फ 2 ही टेस्ट खेले हैं. इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज से टक्कर हुई थी. अक्टूबर 2018 में खेले गए उस मुकाबले में भारतीय टीम ने कैरेबियन टीम को पारी और 272 रनों के अंतर से हराया था.

इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच पृथ्वी शॉ ने 134, IND VZ ENG 3rd Test विराट कोहली ने 139 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी, इस तरह राजकोट के मैदान पर भारतीय टीम अब तक कोई टेस्ट हारी नहीं है हालांकि इस बार विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर नहीं हैं. मगर रोहित शर्मा और जडेजा इंग्लैंड को धूल चटा सकते हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.