spot_img
Saturday, October 18, 2025

Live-Puna Margam : जगदलपुर में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण…! CM और Deputy CM के समक्ष किया औपचारिक समर्पण…यहां देखें

जगदलपुर, 17 अक्टूबर। Live-Puna Margam : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहे उग्रवाद के खिलाफ राज्य सरकार को एक...

Latest Posts

Delhi Coaching Basement Incident : राजधानी दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में जलभराव से 3 छात्राओं की डूबकर मौत, NDRF ने 14 छात्रों को बचाया

Delhi Coaching Basement Incident

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम को हुई बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव के कारण 3 छात्राओं की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शाम 7 बजे सूचना मिलने के बाद NDRF को बुलाया गया। देर रात को तीनो छात्राओं के शव निकाले गए। वहीं, 14 छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

read more – CHHATTISGARH GOVERNOR REPLACED : राष्ट्रपति ने नियुक्त किये 6 नए राज्यपाल, अन्य 3 में किए फेरबदल, रमन डेका होंगे छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने देर रात सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने की खबर है। दिल्ली फायर विभाग और एनडीआरएफ मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं।

Delhi Coaching Basement Incident

मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र नगर की राव कोचिंग सेंटर में देर रात बारिश का पानी भरने से 3 छात्रों की जान चली गईं। जानकारी के अनुसार मरने वालों की पहचान नवीन डालविन, श्रेया यादव और तानिया सोनी के रूप में हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार सीवर और नालों में पानी जाम हो गया और सड़कों पर भर गया।

इस बीच एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट का गेट टूट गया था। ये हादसा जिस समय हुआ उस समय में बेसमेंट में 13-14 छात्र मौजूद थे। ऐसे में अचानक पानी भरने से सभी अंदर ही फंस गए। हालांकि बाकी सभी छात्रों को निकाल लिया गया, लेकिन 2 छात्राएं और 1 छात्र अंदर ही फंस गए और तीनों की जान चली गईं। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

Delhi Coaching Basement Incident

देखते ही देखते पूरे बेसमेंट में पानी भर गया था। हालात बिगड़ते देखकर तुरंत मामले की सूचना पुलिस के अलावा दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलते ही दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। बेसमेंट में अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य में खासी दिक्कत हो रही थी। हालात बिगड़ते देखकर एनडीआरएफ की टीम को बुला लिया गया। दमकल विभाग ने पंप के सहारे बेसमेंट से पानी निकालने के अलावा एनडीआरएफ के गोताखारों ने बेसमेंट में घुसकर छात्रों की तलाश शुरू कर दी।

read more – IED BLAST IN BIJAPUR : बीजापुर में IED ब्लास्ट में 10 साल मासूम की मौत, जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने रखा था IED प्लांट, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.