BUDGET SESSION 2024
सरस्वती, रायपुर छत्तीसगढ़। राज्यसभा में किसानों पर चर्चा के दौरान हंगामा होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने टिप्पणी की कि यह अजीब है कि इतनी बड़ी संसद में किसानों की चर्चा के बावजूद सदन को बाधित किया जा रहा है।
संसद के मानसून सत्र के पांचवे दिन शुक्रवार को राज्यसभा में किसानों पर चर्चा के दौरान हंगामा हुआ। सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला को चेतावनी दी और कहा, “अन्नदाता की इज्जत कीजिए, किसानों पर चर्चा कीजिए। डिस्टर्ब मत कीजिए।” इसके साथ ही धनखड़ ने कांग्रेस नेता प्रदीप तिवारी से कहा, “आप सर्टिफाइड किसान नहीं हैं।”
BUDGET SESSION 2024
वही मानसून सत्र के चौथे दिन लोकसभा और राज्यसभा दोनों के विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया । बजट पर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष द्वारा जवाहरलाल नेहरू के नाम उठाए जाने पर विपक्ष ने लोकसभा में भारी हंगामा किया । यह स्थिति इतनी बिगड़ गई की पक्ष और विपक्ष के सांसदो के बीच झड़प हो गई, और वे आपस में बच्चों की तरह उलझ पड़े ।
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता सुनील दत्तात्रेय के लोकसभा में भाषण के दौरान एक नया विवाद खड़ा हो गया। दत्तात्रेय के भाषण देने के दौरान उन्होंने अचानक दूसरी सीट पर बैठ़ने का प्रयास किया, जिससे सदन में हलचल मच गई।
तृणमूल कांग्रेस(TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी ने इस पर तीखा विरोध जताया। उन्होनें आरोप लगाया कि सुनील दत्तात्रेय को सदन में घूम-घूमकर बोलने की इजाजत नही दी जानी चाहिए । बनर्जी के अनुसार, यह सदन की कार्यवाही के नियमों का उल्लघन करता है, और इसे सासंद की गरिमा भी प्रभावित होती है। विवाद केवल सीट बदलने तक सिमित नही था, ब्लकि इससे जुड़ी अन्य मुद्दों को लेकर भी सदन में गहमागहमी बढ़ गई ।
BUDGET SESSION 2024
दत्तात्रेय ने अपने भाषण के दौरान केंद्र सरकार की तारिफ की और बताया कि किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की 140 करोड़ जनता ने भरोशा जताया हैं । इस बीच दत्तात्रेय ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का भी उल्लेख किया, जिससे विपक्षी सांसदों में नाराजगी फैल गई। भाषण के दौरान, कई विपक्षी सांसदों ने विरोध किया और एक सांसद को यह कहते हुए सुना गया, कि “ये क्या बोल रहे हैं”…..?
इस विरोध पर दत्तात्रेय ने आपत्ति जताते हुए कहा कि, मैंने क्या गलत बोला हैं? इसके बाद सदन में स्थिति तनावपूर्ण बन गई और विपक्षों के बीच गर्मागर्मी बढ़ गई। स्पीकर जगदम्बिका पाल ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बीच बचाव किया और विपक्षी सांसदों ने, विशेषकर तृणमूल कांग्रेस(TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी से लगातार कहा- आप बैठ जाइए।
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी खड़े हो गए, जिस पर स्पीकर ने उन्हें बैठने की गुजारिश की। हालाकि, विपक्ष का विरोध शांत नही हुआ और विरोध की तीव्रता को देखते हुए स्पीकर ने सदन को स्थगित करने का निर्णय लिया।
read more – CHANDIPURA VIRUS : गुजरात में चांदीपुरा वायरस के कहर ने मचाया आंतक, अब तक 44 लोगों की मौत