spot_img
Sunday, June 29, 2025

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away : नहीं रहीं ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला, कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन | उम्र...

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर मुंबई। ‘बिग बॉस 13’ फेम और 'कांटा लगा गर्ल'...

Latest Posts

Traffic Advisory : मुहर्रम जूलूस आज, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानिए किन रास्तों पर है डायवर्जन

Traffic Advisory

रायपुर। रायपुर में मोहर्रम के अवसर पर बुधवार 17 जुलाई को मुस्लिम समुदाय द्वारा अन्जुम-ए-अलमदारे हुसैनी इरानी जमात राजातालाब पंडरी से दोपहर दो बजे इमामबाड़ा राजातालाब से मोहर्रम जुलूस निकाला जाएगा।

पंडरी बस स्टैंड, खालसा स्कूल से शास्त्री चौंक से मरहीमाता चौक, मौदहापारा थाना के सामने से होकर, एमजी रोड होते हुए आमापारा चौक से जीई रोड होकर करबला तालाब तक जाएगी।

इस दौरान उपरोक्त मार्ग में रैली पहुंचने के 100 मीटर पहले चौक पर यातायात मार्ग को परिवर्तित किया गया है। असुविधा से बचने के लिए वाहन चालक उपरोक्त मार्ग के अतिरिक्त वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।

read more – RAIPUR-KHARORA ROAD ACCIDENT : रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर बस-ट्रक की जोरदार टक्कर, भीषण हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल

Traffic Advisory

वैकल्पिक मार्ग

– शास्त्री चौंक से जीई रोड होकर टाटीबंध की ओर जाने वाले वाहन चालक शास्त्री चौंक से महिला थाना चौक-बुढ़ापारा बिजली आफिस चौक से बुढ़ातालाब मार्ग होकर पुरानी बस्ती से लाखे नगर से आश्रम तिराहा मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। इसी प्रकार टाटीबंध की ओर से शास्त्री चौक की ओर आने वाले वाहन चालक इसी मार्ग से होकर आवागमन कर सकते हैं।

– शास्त्री चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन चालक एक्सप्रेस वे एवं केनाल लिंकिंग रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकते है एवं रेलवे स्टेशन से होकर जीई रोड, कालीबाड़ी की ओर आने वाले वाहन चालक इसी मार्ग से होकर आवागमन कर सकते हैं।

– मोहर्रम जुलूस के दौरान रैली पहुंचने से 100 मीटर पहले रोड को डायवर्ट कर दिया जाएगा एवं रैली छूटने के 100 मीटर पश्चात रोड को खोला जाएगा। अतः वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त वैकल्पिक मार्गो का उपयोग कर सकते हैं।

read more – AUSTRALIA DOGS RAPE MURDER CASE : हैवानियत सारी हदें पार करने वाले डॉग रेपिस्ट एडम ब्रिटन को मिली 249 साल की सजा, 40 कुत्तों का किया रेप-मर्डर, घर में बना रखा था ‘टॉर्चर रूम’

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.