NAXALITES SURRENDER IN SUKMA
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा इलाके में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। एक तरफ जहां अलग-अलग मुठभेड़ों में हार्डकोर नक्सलियों को जवानों के द्वारा मार गिराया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सुरक्षाबलों के सामने सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर चार हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया। इन चारों नक्सली के ऊपर कुल 20 लाख रुपये का इनामी था।
सरेंडर करने वाले चारों नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं, जो कि हार्डकोर नक्सली हैं। ये चारों नक्सली जिले में हुई कई वारदातों में शामिल रहे हैं। मंगलवार 16 जुलाई को भी सुकमा जिले में भी 4 इनामी नक्सलियों ने सुकमा एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किये है।
NAXALITES SURRENDER IN SUKMA
सरेंडर नक्सलियों से पूछताछ के दौरान माओवादी संगठन को लेकर कई अहम जानकारी मिली है, सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि फिलहाल सरेंडर नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 25 – 25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई है, और जल्द ही पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली अन्य लाभ दी जाएगी।
बस्तर के सभी जिलों में नियद नेल्लनार योजना को लागू किया गया है। इसके तहत बस्तर के निवासियों को काफी सुविधाएं मिल रही है। यही वजह है कि इससे प्रभावित होकर दो महिला नक्सलियों सहित चार हार्डकोर माओवादियों ने हथियार डाले हैं। लाल आतंक के लिए काम करने वाले इन नक्सलियों ने हिंसा से तौबा कर लिया है और समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है।
सरेंडर करने वाले नक्सली साल 2024 में हुए महाराष्ट्र के मुसपर्ची के मुठभेड़ में शामिल थे। साल 2017 में नई गुंडा में हुए एनकाउंटर में ये नक्सली शामिल रहे हैं। इसके अलावा साल 2014 में सूरजगढ़ में भी पुलिस नक्सली मुठभेड़ में ये शामिल रहे हैं। सरेंडर करने वाले सभी नक्सली सुकमा के किस्टारम और गादीरास थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
NAXALITES SURRENDER IN SUKMA
इन नक्सलियों ने किया सरेंडर
1. कैलाश उर्फ कवासी देवा पिता हिड़मा जाति मुरिया निवासी पामलूर थाना किस्टाराम (कम्पनी नम्बर 10 प्लाटून ‘‘ए’’ डिप्टी कमाण्डर/सेक्शन ‘‘ए’’ डिप्टी कमाण्डर, ईनामी आठ लाख रुपये)।
2. वंजाम हड़मा उर्फ सुनील पिता देवा निवासी बडे गोंदपल्ली थाना गादीरास (प्लाटून नंबर 30 का पीपीसीएम, ईनामी पांच लाख रुपये)।
3. सुक्की मड़कम पिता केसा निवासी पामलूर थाना किस्टाराम (दक्षिण बस्तर डिवीजन टेक्निकल टीम सदस्या/एसीएम, ईनामी पांच लाख रुपये)।
4. रव्वा देवे पिता रव्वा देवा निवासी बड़ेसट्टी दुरमा थाना फुलबगड़ी (महाराष्ट्र गढ़चरोली भामरागढ़ एरिया कमेटी/पार्टी सदस्या, ईनामी पांच लाख रुपये।