spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Surguja Crime News : सरगुजा जिले में पति ने की पत्नी की हत्या कर शव को खेत में दफनाया, खुदाई कर निकाले गए बॉडी पार्ट्स

Surguja Crime News

सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण ने 1 महीने पहले मामूली बात पर अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पत्नी का शव घर से करीब 500 मीटर दूर खेत की मेढ़ में दफना दिया था।

read more – CG POLICE TRANSFER : पुलिस विभाग में बड़ा तबादला, SI और ASI समेत कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, देखे लिस्ट

कत्ल के बाद महिला के कपड़ों को बैग में डालकर गांव के तालाब में छिपा दिया। जब परिजनों व पड़ोसियों ने उससे पूछताछ की तो वह सबसे कहता रहा कि वह घर छोडक़र भाग गई है। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के केरजू गांव की है।

इसी बीच शनिवार को गांव के कुछ लोग मछली पकड़ने के लिए तालाब गए थे। इस दौरान उन्हें कपड़ों से भरा बैग मिला। कपड़ों देखकर लोगों ने कहा कि यह तो बिहानी बाई के कपड़े हैं। इसके बाद परिजनों ने कपड़े मिलने की जानकारी पुलिस को दी।

Surguja Crime News

पुलिस को शक हुआ तो उसने बिहानी बाई के पति संजीत पैकरा को पकड़कर पूछताछ की। जिसके बाद संजीत ने अपना आरोप कबूल कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।

एक महीने बाद पुलिस ने पति की निशानदेही पर मेड़ की खुदाई कर शव के अवशेषों को बाहर निकलवाया। दरअसल, बिहानी बाई पैकरा (27 वर्ष) 13 जून की रात से लापता थी। पति संजीत पैकरा (30 वर्ष) ने लोगों को गुमराह करने के लिए बताया था,

कि वो कहीं भाग गई है क्योंकि उसके कपड़े भी घर में नहीं हैं। महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस DNA टेस्ट कराएगी। इसके लिए हड्डियों को प्रिजर्व कर लिया गया है। पुलिस हड्डियों को DNA टेस्ट के लिए भेजेगी।

Surguja Crime News

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक सीतापुर थाना क्षेत्र के केरजू चौकी अंतर्गत ग्राम ढोढ़ागांव निवासी संजीत पैंकरा 53 वर्ष के बच्चे व अन्य परिजन 10 जून को किसी कार्यक्रम में शामिल होने दूसरी जगह गए थे। इधर वह पत्नी बिहानी बाई के साथ घर पर था। रात में पत्नी आंगन में सोई थी, यह देख उसने पत्नी से कमरे में जाकर सोने कहा।

इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, इसी बीच उसने पत्नी की कनपटी पर हाथ से 2 बार प्रहार किया। इससे वह बेहोश हो गई तो वह उसे उठाकर कमरे में ले जाकर सुला दिया। सुबह उठा तो पत्नी की मौत हो चुकी थी। फिर दूसरी रात पत्नी का शव कंधे पर उठाकर घर से करीब 500 मीटर दूर सरनापारा पहुंचा।

यहां खेत के मेड़ पर गड्ढा खोदकर शव को दफन कर दिया। वहीं पत्नी के बैग व कपड़े पास में ही डबरी के कीचड़ में गाड़ दिया था। इसके बाद पूरे गांव में यह भूमिका रची की उसके पत्नी कहीं भाग गई है। खुद ही पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई। आरोपी पति ने बताया कि पत्नी को मृत अवस्था में देखकर उसने शव को दफना दिया और पूरे मामले की कहानी रची।

read more – KORBA CRIME NEWS : कोरबा के कपड़ा दुकान में देर रात लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.