President Draupadi Murmu
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन के बैडमिंटन कोर्ट में ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेल कर सब को चौका दिया। बैडमिंटन खेलने के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने मंझे हुए खिलाड़ी की तरह कई शॉट कर साइना नेहवाल को मात भी दी।
read more – ACCIDENT IN AMBIKAPUR : नेशनल हाईवे 43 पर ओवरटेक के कारण ट्रक से टकराई बस, हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत
जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इससे पहले बुधवार को राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में प्रतिष्ठित डूरंड कप, प्रेसिडेंट्स कप और शिमला ट्रॉफी का अनावरण किया था।
President Draupadi Murmu
राष्ट्रपति सचिवालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति का यह प्रेरणादायक कदम ऐसे समय में भारत के बैडमिंटन की महाशक्ति के रूप में उभरने के अनुरूप है, जब महिला खिलाड़ी विश्व मंच पर बड़ा प्रभाव डाल रही हैं।
वही नेहवाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “भारत की राष्ट्रपति के साथ खेलने का सम्मान मिला. यह मेरे जीवन का एक यादगार दिन है। मेरे साथ बैडमिंटन खेलने के लिए राष्ट्रपति महोदया का बहुत-बहुत धन्यवाद।”
1990 में हिसार में जन्मी साइना नेहवाल साल 2012 के लंदन ओलंपिक के दौरान पहली ऐसी बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थी, जिन्होंने ओलंपिक मेडल जीता। तब साइना ने वूमेंस सिंगल प्रतिस्पर्धा में बॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। ओलंपिक पदक विजेता भारतीय शटलर साइना नेहवाल को पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।