spot_img
Friday, May 2, 2025

Neha Singh Rathaur Sedition Case : नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने वाले कवि अभय सिंह को मिली धमकी, पहलगाम...

Neha Singh Rathaur Sedition Case लखनऊ। लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने वाले कवि अभय प्रताप सिंह को एक अज्ञात...

Latest Posts

Chhattisgarh Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के धमतरी में जवानों और नक्सलीयों के बीच हुए मुठभेड़ में मारा गया पांच लाख का इनामी नक्सली, जंगल से शव के साथ-साथ हथियार बरामद

Chhattisgarh Naxal Encounter

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक बार फिर नक्सलियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर अरूण मंडावी ढेर हो गया। मुहकोट व आमझर के जंगल में पूर्व से घात लगाकर जवानों को जान से मारने एवं हथियारों को लूटने की नीयत से बैठे नक्सलियों ने हमला किया।

जवाब में डीआरजी के जवानों ने भी फायरिंग किया। पुलिस व नक्सलियों के बीच रूक-रूककर करीब एक घंटे तक मुठभेड़ हुई, जिसमें सीतानदी दलम का सदस्य और एरिया कमांडर ढेर हो गया। पुलिस पार्टी ने जंगल से शव, हथियार व नक्सली सामाग्री जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Chhattisgarh Naxal Encounter

अभियान का नेतृत्व कर रहे धमतरी एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि मृत नक्सली कमांडर की पत्नी भी नक्सली है। सूत्रों में मुताबिक एसपी कार्यालय धमतरी की ओर से दी गई कि 23 जून को ग्राम मुहकोट-आमझर के जंगल में डीआरजी धमतरी के जवान सर्चिंग अभियान में निकले। इसी दौरान दोपहर के समय अचानक जंगल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों की योजना पुलिस के जवानों को जान से मारने एवं हथियारों को लूटने की थी। पुलिस ने नक्सलियों को फायरिंग बंद करने एवं आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन नक्सलियों ने बात नहीं मानी। इसके बाद पुलिस के जवानों ने जवाबी फायरिंग की।

Chhattisgarh Naxal Encounter

मिली जानकारी के मुताबिक मंडावी कई नक्सली घटनाओं में शामिल था, जिसमें 2022 में ओडिशा के सोनाबेड़ा इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ तथा इस साल अप्रैल माह में धमतरी के बोराई थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की घटना शामिल थी।

उन्होंने बताया कि नक्सली मंडावी के सर पर पांच लाख रुपये का इनाम है। इस साल राज्य में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक कुल 133 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 131 माओवादी बस्तर संभाग में मारे गए, जबकि दो अन्य रायपुर संभाग में आने वाले धमतरी जिले में मारे गए।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.