spot_img
Sunday, October 19, 2025

Bihar Assembly Elections : NDA को लगा झटका…! चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार का नामांकन रद्द

छपरा/बिहार, 18 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा...

Latest Posts

UGC NET exam 2024 : 18 जून को दो पालियों में होगी यूजीसी नेट की परीक्षा, जानिए किन शहरों में बनाए गए एग्जाम सेंटर

UGC NET exam 2024

रायपुर। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) 2024 की परीक्षा 18 जून को होगी। इसके लिए परीक्षार्थी नेट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 18 जून को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया है। इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है।

छत्तीसगढ़ में परीक्षा के लिए रायपुर भिलाई समेत प्रदेश के 11 शहरों में केंद्र बनाए गए हैं। पहले ये परीक्षा 16 जून को होनी थी लेकिन इसी दिन UPSC की प्रीलिम्स परीक्षा भी होने है, अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए तारीखों में बदलाव किया गया था।

UGC NET exam 2024

यूजीसी नेट की परीक्षा दो पालियों में होगी। जिसमे पहली पाली में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। इस बार एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है। पहले परीक्षा सीबीटी मोड में होती थी, लेकिन अब पेन- पेपर मोड में होगी।

परीक्षा के लिए प्रदेश की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग, अंबिकापुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कांकेर, कोरबा, मनेन्द्रगढ़, रायगढ़ और राजनांदगांव में सेंटर बनाया गया है। इसी तरह देश के 360 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

यूजीसी-नेट की परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर की पात्रता के लिए यह परीक्षा होती है। लेकिन इस बार इनके अलावा इसके माध्यम से पीएचडी में प्रवेश भी होंगे। जानकारी के मुताबिक इस बार नेट कुल 83 विषयों के लिए हो रही है।

read more – RATION CARD RENEWAL : राशनकार्ड कार्डधारियों के लिए बड़ी खबर, ई-केवाईसी व नवीनीकरण 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.