spot_img
Wednesday, April 30, 2025

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE : विशाखापट्टनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में हादसा, दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत, चंदनोत्सव में मचा कोहराम

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बुधवार तड़के एक बड़े हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। प्रसिद्ध श्री वराहालक्ष्मी...

Latest Posts

CBI Raid SKS : 5717 करोड़ के लोन घोटाले में SKS पॉवर जनरेशन के 5 राज्यों में 14 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त

CBI Raid SKS

रायपुर। छत्तीसगढ़ की SKS पॉवर जनरेशन पर सीबीआई का छापा पड़ा है। शुक्रवार को एजेंसी ने SKS पॉवर जनरेशन के 5 राज्यों में 14 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी की। CBI ने एक साथ मुंबई, कोलकाता, रायपुर, भुवनेश्वर, त्रिची में रेड की और कई अहम दस्तावेज को जब्त किया गया है।

दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज FIR के आधार पर CBI ने आरोप लगाया कि SKS इस्पात एंड पावर लिमिटेड (एसकेएसआईपीएल) की तरफ से प्रवर्तित कंपनी ने SBI, L&T इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड, PTC इंडिया फाइनेंस लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर से 6,170 करोड़ रुपये का ऋण लिया था, जिसके परिणामस्वरूप 5717 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया।

इन पर केस दर्ज
इस मामले में CBI ने SKS पावर जनरेशन लिमिटेड के निदेशक अनिल महाबीर गुप्ता, SKS इस्पात एंड पावर लिमिटेड मुंबई के निदेशक अनीस अनिल गुप्ता और भारतीय स्टेट बैंक के दो अधिकारियों पर केस दर्ज किया है। इसके अलावा श्रीकृष्णा स्ट्रक्चर्स की डायरेक्टर प्रेमलता गुप्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रीतम बेरिया समेत मुंबई और कोलकाता की आधा दर्जन कंपनियों के 26 लोगों तथा स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधन रोहित पाराशर और जौनपुर एसबीआई के शाखा प्रबंधक को आरोपी बनाया गया है।

लोन के पैसे इधर उधर किए
एफआईआर में आरोप लगाया है कि लोन एक साजिश के तहत लिया गया। सभी आरोपियों ने खुद को धनवान बनाने के लिए गलत इरादे से फर्जी कंपनियों का उपयोग किया। सभी एक कूटरचना के तहत फर्जी शेयर लेनदेन के माध्यम से बैंक फंड को जानबूझकर राउंड-ट्रिप किया। फिर फर्जी कंपनियों के जरिए से ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स और बरमूडा के ब्रिटिश ओवरसीज टेरिटरीज में लोन के पैसे भेजे थे।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.