CBI Raid SKS
रायपुर। छत्तीसगढ़ की SKS पॉवर जनरेशन पर सीबीआई का छापा पड़ा है। शुक्रवार को एजेंसी ने SKS पॉवर जनरेशन के 5 राज्यों में 14 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी की। CBI ने एक साथ मुंबई, कोलकाता, रायपुर, भुवनेश्वर, त्रिची में रेड की और कई अहम दस्तावेज को जब्त किया गया है।
दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज FIR के आधार पर CBI ने आरोप लगाया कि SKS इस्पात एंड पावर लिमिटेड (एसकेएसआईपीएल) की तरफ से प्रवर्तित कंपनी ने SBI, L&T इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड, PTC इंडिया फाइनेंस लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर से 6,170 करोड़ रुपये का ऋण लिया था, जिसके परिणामस्वरूप 5717 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया।
इन पर केस दर्ज
इस मामले में CBI ने SKS पावर जनरेशन लिमिटेड के निदेशक अनिल महाबीर गुप्ता, SKS इस्पात एंड पावर लिमिटेड मुंबई के निदेशक अनीस अनिल गुप्ता और भारतीय स्टेट बैंक के दो अधिकारियों पर केस दर्ज किया है। इसके अलावा श्रीकृष्णा स्ट्रक्चर्स की डायरेक्टर प्रेमलता गुप्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रीतम बेरिया समेत मुंबई और कोलकाता की आधा दर्जन कंपनियों के 26 लोगों तथा स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधन रोहित पाराशर और जौनपुर एसबीआई के शाखा प्रबंधक को आरोपी बनाया गया है।
लोन के पैसे इधर उधर किए
एफआईआर में आरोप लगाया है कि लोन एक साजिश के तहत लिया गया। सभी आरोपियों ने खुद को धनवान बनाने के लिए गलत इरादे से फर्जी कंपनियों का उपयोग किया। सभी एक कूटरचना के तहत फर्जी शेयर लेनदेन के माध्यम से बैंक फंड को जानबूझकर राउंड-ट्रिप किया। फिर फर्जी कंपनियों के जरिए से ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स और बरमूडा के ब्रिटिश ओवरसीज टेरिटरीज में लोन के पैसे भेजे थे।