LOK SABHA ELECTION RESULTS
देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है। चुनाव परिणाम आते ही बिहार की सियासी गलियारी में बड़ी तेज़ी से हलचल मची हुई है। एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार चर्चा में आ गए हैं। पूरे देश की निगाहें उन पर ही टिकी हैं। मंगलवार शाम उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार से मिलने गए थे। तो वही आज सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।
पर चौंकाने वाली बात यह है कि जिस फ्लाइट से सीएम नीतीश कुमार जा रहे, उसी फ्लाइट से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। नीतीश जहां एनडीए की बैठक में हिस्सा लेंगे तो तेजस्वी इंडिया गठबंधन की बैठक में जाएंगे। दोनों जिस विमान से आ रहे हैं उसकी तस्वीर भी सामने आई है। दोनों दिग्गजों के साथ दिल्ली जाने से सत्ता के गलियारे में कयासों का बाजार गर्म हो गया है।
LOK SABHA ELECTION RESULTS
तस्वीर में आप देख सकते है कि फ्लाइट में नीतीश और तेजस्वी आगे-पीछे बैठे हुए है। नीतीश तेजस्वी यादव के आगे बैठे हैं। और तस्वीर में दोनों ही मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने इस बार के चुनाव में 12 सीटों पर जीत हासिल की है। नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा हैं। वही चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है, ऐसे में इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार को अपने पाले में करने की कोशिशों में पूरी तरह से जुटा है।
वही तमाम चर्चाओं के बीच आरजेडी के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार कड़ा फैसला लें। सिद्दीकी ने कहा, बीजेपी को रोकने के लिए सीएम नीतीश साथ आएं। तो वही उधर, तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी बहुमत से दूर हो गई है। इंडिया गठबंधन सरकार बनाने की पहल करें।
LOK SABHA ELECTION RESULTS
तो वही आज महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिन्दे भी दिल्ली में NDA की बैठक में शामिल होंगे। वह सुबह 11 बजे मुम्बई से रवाना होंगे।अजित पवार गुट से प्रफुल पटेल NDA की बैठक में शामिल होंगे। नितिन गडकरी सुबह नागपुर से दिल्ली रवाना हो गए हैं। नारायण राणे भी बैठक में भाग लेने दिल्ली आए हैं।
तो वही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे आज INDIA की बैठक में दिल्ली नहीं जायेंगे। उद्धव ठाकरे की जगह संजय राउत बैठक में शामिल होंगे। आज मातोश्री पर उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के विजयी उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए शरद पवार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। साथ में सुप्रिया सुले भी हैं। डीएमके के प्रमुख स्टालिन भी दिल्ली आ रहे हैं।