Raipur News : राजधानी रायपुर में  दंबगाइयों का कट्टे से फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, किसके साथ हुई वारदात, जानिए पूरी खबर

Raipur News : राजधानी रायपुर में दंबगाइयों का कट्टे से फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, किसके साथ हुई वारदात, जानिए पूरी खबर

Raipur News

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक लड़के ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कट्टे से फायरिंग का वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में देसी कट्टे में बुलेट डालकर दीवार पर फायरिंग की जा रही है।अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से स्टोरी शेयर कर युवक ने कहा कि, “अब तक चुप था अब जल्दी गोली चलेगी”।

साथ ही यह आरोपी युवक अपने अन्य एक साथी के साथ एक और वीडियो में स्कूली छात्र से मारपीट करते हुए चाकू दिखा रहा है। इसके अलावा एक दूसरे वीडियो में कार के साथ स्टंट कर रहा है जिसमें उसने कार को 360 तेजी के स्पीड से घुमाते हुए कहा की है कोई क्या टक्कर में ?

Raipur News

युवक का यह वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल हुवा जिसके बाद रायपुर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में लग गयी। एक और अन्य वीडियो में आरोपी युवक स्कूटी के पास खड़े होकर 2 स्कूल छात्रों के साथ हाथापाई करते दिख रहे है।

उन्होंने पहले स्टूडेंट्स के साथ गली गलौच करते हुए चांटा मार दिया। इसके बाद चाकू निकाल कर स्टूडेंट को डराने लगे। बताया जा की स्कूली विवाद के कारण इन आरोपियों को बुलाया गया था।

पुलिस ने दोनों वीडियो में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम अर्पित सिंह और पराग बताया जा रहा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की कट्टा वाला वीडियो रील्स से डाउनलोड करके अपने अकाउंट के स्टोरी में अपलोड किया था।

Raipur News

रायपुर में लगातार आपराधिक तत्वों के द्वारा धमकाते या रौब दिखाते ऐसे वीडियो सोशल मीडिया में दिख रहे है।हालांकि ज्यादातर मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका उनका जुलुस निकलती है।

इन आरोपियों के पास से कोई कट्टा बरमाद नहीं हुआ है, उनके पास से सिर्फ चाकू जप्त किया गया है। जिससे वे स्टूडेंट को धमकी दे रहे थे।

 

न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर वायरल