Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टीयों के दिग्गज नेता अपने उम्मीदवार के लिए धुवादार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी छठे चरण का चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 23 मई को दो बड़ी रैलियां करेंगे। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा और पंजाब में चुनावी जनसभा करेंगे। अमित शाह यूपी और जेपी नड्डा ओडिशा में रैलियां करेंगे।
दिल्ली में राहुल गांधी करेंगे जनसभा को सम्बोधित
आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली में दो चुनावी रैलियां करेंगे। एक चुनावी रेली कन्हैया कुमार के समर्थन में जीटीबी एन्क्लेव, रामलीला ग्राउंड, दिलशाद गार्डन में सुबह 10 बजे होगी। वहीं, एक रैली नार्थ वेस्ट सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट डॉ. उदित राज के समर्थन में होगी।
Lok Sabha Election 2024
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हरियाणा में रहेंगी। सुबह नौ बजे सिरसा में रोड शो करेंगी। दोपहर 12 बजे पानीपत में न्याय संकल्प सभा में हिस्सा लेंगी। आप को बता दे कि दिल्ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर इंडिया गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम जाएगा। जिसके लिए सभी राजनीतिक दल आज ज्यादा से ज्यादा चुनावी जनसभाएं और रैलियां करने में लगी हुई है।
पीएम मोदी करेंगे पटियाला में आज रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मई यानी गुरुवार को पंजाब और हरियाणा में दो रैलियां करेंगे। पहली रैली हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में दोपहर दो बजे होगी। इसके बाद पीएम मोदी शाम करीब साढ़े चार बजे पंजाब के पटियाला में जनसभा को संबोधित करेंगे।
तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में मोर्चा संभालेंगे। यहां उनकी चार जनसभाएं होंगी। पहली रैली दोपहर 12:15 बजे सिद्धार्थनगर के नौगढ़ स्थित बीएसए ग्राउंड में होगी। दूसरी रैली डेढ़ बजे जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में होगी। दोपहर तीन बजे अंबेडकरनगर के शिवबाबा मैदान में शाह तीसरी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 4:15 बजे प्रतापगढ़ में चौथी जनसभा करेंगे।