AAP Protest
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भाजपा हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन करेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही थी। आप के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है। इसके साथ ही आईटीओ मेट्रो स्टेशन को भी अगली सूचना तक के लिए बंद कर दिया गया है। बीजेपी मुख्यालय पर भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
AAP Protest
प्रदर्शन के लिए लेकर केजरीवाल निकल चुके हैं। केजरीवाल सीएम हाउसे से सीधे पार्टी ऑफिस पहुंचे हैं। ऑफिस उनके साथ पार्टी के नेता, सांसद और विधायक भी रहेंगे। प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने कुछ आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा है कि AAP ने प्रदर्शन के लिए कोई परमिशन नहीं ली है, इसलिए उन्हें मार्च करने नहीं दिया जाएगा।
पुलिस ने BJP हेडक्वॉर्टर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है, साथ ही धारा 144 लगा दी है। ट्रैफिक एडवाइजरी में भी DDU रोड पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। केजरीवाल ने शनिवार 18 मई को 2 मिनट 33 सेकेंड का वीडियो जारी कर इसका ऐलान कहा था कि भाजपा हमें कुचल नहीं कर सकती।
उधर, AAP के प्रदर्शन के बीच स्वाति मालीवाल ने पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- कभी निर्भया के लिए इंसाफ मांगने वाले अब आरोपी (बिभव कुमार) का साथ दे रहे हैं। पार्टी ऑफिस पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का इरादा बना कर एक ऑपरेशन चालू किया है, जिसका नाम है ऑपरेशन झाड़ू।
AAP Protest
बहुत सारे लोग हैं जो पीएम से मिलने जाते हैं। जो उनसे मिलके आते हैं, वो हमें बताते हैं कि पीएम ने छूटते ही आप की बात शुरू की और कहा कि आप वाले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इनके कामों की चर्चा पूरे देश में हो रही है और आने वाले भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर और कई राज्यों में आप बीजेपी के लिए चुनौती हो सकती है, इसलिए इस पार्टी को तुरंत खत्म करना होगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आज बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि मैं इसका स्वागत करता हूं। 4 जून को देश में सरकार बदलने वाली है। आज भी विपक्ष को डरा-धमका कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। ऐसा केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि मुंबई में भी हो रहा है।
AAP Protest
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी की नेताओं को गिरफ्तार कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेल का खेल खेल रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी को चुनौती दी है कि इसके वो खुद और आप के नेता व कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे, अगर उनमें हिम्मत है तो पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करवा दे।
केजरीवाल ने शनिवार को एक वीडियो के द्वारा संदेश देते हुए कहा था कि बीजेपी वाले आप नेताओं को एक के बाद एक गिरफ्तार करके जेल में डालने का काम कर रहे है। केजरीवाल ने बताया की कैसे सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को दिल्ली आबकारी मामले में षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार किया गया, उसके बाद मुझे ईडी से गिरफ्तार कराकर तिहाड़ जेल भेजा गया, अब मेरे पूर्व पीए विभव कुमार को जेल भेजा गया है, आने वाले दिनों में वो राघव चड्ढा, आतिशी और सौरभ भारद्वाज को जेल भेजने की तैयारी में लगे होंगे।