AB News

CG में भाजपा सरकार के 90 दिन पूरे: 3 महिने में बढ़ी अपराध, अनाचार और नक्सली घटनाएं, कांग्रेस ने लगाया आरोप

रायपुर. विष्णुदेव सरकार के तीन महीने पूरे होने पर कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस किया और विष्णुदेव सरकार पर हमला बोला है, राजीव भवन में कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकार महज तीन महीने में अलोकप्रिय हो गई है, अपराध और अपराधी बेलगाम हो गए है, मासूम बच्चियों के साथ अनाचार हो रहा है.

CG में भाजपा सरकार के 90 दिन पूरे: 3 महिने में बढ़ी अपराध, अनाचार और नक्सली घटनाएं, कांग्रेस ने लगाया आरोप
CG में भाजपा सरकार के 90 दिन पूरे: 3 महिने में बढ़ी अपराध, अनाचार और नक्सली घटनाएं, कांग्रेस ने लगाया आरोप

महतारी वंदन योजना में सरकार ने धोखा किया, दावा है कि 68 लाख लोगों को महतारी वंदन योजना का लाभ मिला जबकि केवल 25 लाख महिलाओं को ही लाभ मिला है, सरकार के आंकड़े खुद उनकी विज्ञप्ति से झूठे साबित हो रहे, 18 लाख के आवास का दावा सरकार कर रही है लेकिन एक भी आवासहीन के खाते में एक रुपए भी नहीं डाला.

इसे भी पढ़े – CG में विष्णुदेव साय सरकार को 90 दिन पूरे: नेता प्रतिपक्ष का तंज, 3 महिने में कुछ भी नही किया, संसाधनों को लूटने में दिखाई रुचि

प्रदेश में बीजेपी की सरकार के बाद नक्सली घटनाएं बढ़ी, गृहमंत्री रणनीति को लेकर खुद कन्फ्यूज है, पिछले तीन महीनों में छत्तीसगढ़ में रेत के दामों में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है, किसान रोज आत्महत्या कर रहे, राजनांदगांव में पिछले तीन दिनों में दो किसानों ने आत्महत्या की, इन तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाए है.

Exit mobile version