Raipur land fraud: रायपुर। राजधानी रायपुर में जमीन बेचने के बहाने लाखों रुपए की ठगी करने वाले बाप-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति के साथ मकान बेचने का सौदा किया और बयाने के तौर पर भारी रकम भी ले ली, लेकिन रजिस्ट्री करने से पहले ही रकम हड़पकर फरार हो गए। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस ठगी के मामले में पिता और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी का बेटा अब भी फरार है।
Raipur land fraud: तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक, बिहार निवासी अख्तर अली ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी अशरफ अली उर्फ शेख अशरफ अली का रायपुर में 1500 वर्गफुट का मकान है। इस मकान का सौदा 83 लाख रुपए में तय हुआ था। सौदे के दौरान गवाहों की मौजूदगी में लिखित एग्रीमेंट भी किया गया। समझौते के मुताबिक, खरीदार को 11 महीने के भीतर रजिस्ट्री कराना था।
सौदे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अख्तर अली ने बयाने के तौर पर 62 लाख 20 हजार रुपए अशरफ अली को दे दिए। इतनी बड़ी रकम लेने के बाद जब खरीदार ने रजिस्ट्री कराने की बात कही तो आरोपी पिता-पुत्र और बेटी टालमटोल करने लगे।
Raipur land fraud: शिकायतकर्ता अख्तर अली के अनुसार, जब भी वह रजिस्ट्री कराने का दबाव डालते, आरोपी बहाने बनाकर बचते रहे। आखिरकार मौके की तलाश में उन्होंने पूरा पैसा हड़प लिया और फरार हो गए। लाखों की ठगी का शिकार होने के बाद अख्तर अली ने 26 अगस्त को तेलीबांधा थाने में इसकी शिकायत की।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि आरोपी अशरफ अली ने अपने परिवार की मिलीभगत से यह ठगी की है।
पिता-बेटी गिरफ्तार, बेटा अब भी फरार
Raipur land fraud: जांच के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी अशरफ अली और उसकी बेटी फिरोजा अली को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वहीं, इस ठगी की वारदात में शामिल अशरफ अली का बेटा असलम अली अब भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।
तेलीबांधा थाना प्रभारी ने बताया कि फरार बेटे की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले की परतें और खुलेंगी। फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी परिवार ने इसी तरह की ठगी किसी और के साथ भी की है।
Raipur land fraud: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संपत्ति संबंधी लेन-देन में खरीदारों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी सौदे को अंतिम रूप देने से पहले संपत्ति के दस्तावेजों की पूरी जांच करें और रजिस्ट्री से पहले भारी रकम का भुगतान न करें। साथ ही, जमीन-मकान के सौदे में कानूनी सलाह लेना भी जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह की ठगी से बचा जा सके।
रायपुर में बढ़ते संपत्ति विवाद
Raipur land fraud: गौरतलब है कि रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमीन-जायदाद के विवाद और फर्जीवाड़े के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कई बार जालसाज नकली दस्तावेजों के जरिए लोगों को झांसा देकर मोटी रकम हड़प लेते हैं। ऐसे में पुलिस आम नागरिकों को जागरूक रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील कर रही है।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पिता-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन फरार बेटे की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ पाएगी। फिलहाल शिकायतकर्ता अख्तर अली की 62 लाख रुपए की रकम फंसी हुई है, जिसे वापस दिलाने के लिए भी पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत प्रयास कर रही है।