AB News

CG Breaking: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 4% वृद्धि, CM साय ने की घोषणा

रायपुर. आचार सहिंता लगने से पहले छ्त्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है, इनकी मांगो पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी है, छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 4% वृद्धि कर दी गई है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रेस वार्ता लेकर ये घोषणा की है, 1 मार्च 2024 से नया दर लागू माना जायेगा, बता दे कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की मांग रहा है कि केंद्र के समान उन्हें महंगाई भत्ता मिले, साय सरकार ने इस पर मुहर लगा दी है.

महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते में एवं पेंशनरों के महंगाई राहत में 04 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है, यह महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत 1 मार्च 2024 से दिया जाएगा.

इसके फलस्वरूप महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर सातवें वेतनमान में 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत तथा छठवें वेतनमान में यह 230 प्रतिशत हो जाएगी, इस निर्णय से राज्य के 3 लाख 90 हजार कर्मचारी तथा 1 लाख 20 हजार पेंशनर लाभान्वित होंगे.

इस निर्णय से राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को प्रतिमाह 68 करोड़ रुपए तथा साल में 816 करोड़ रुपए का लाभ प्राप्त होगा, सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किश्त भी मिलेगी, मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अधिकारियों-कर्मचारियों की सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किश्त प्रदान करने की घोषणा भी की.

इसे भी पढ़े – बिजली कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता, केंद्र के समान मिलेगा 50%

Exit mobile version