Vaishno Devi landslide: कटरा (जम्मू), 27 अगस्त 2025: जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित पवित्र वैष्णो देवी धाम के पुराने ट्रैक पर हुए भयानक भूस्खलन (लैंडस्लाइड) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। मंगलवार दोपहर 3 बजे हुए इस हादसे में कई श्रद्धालु मलबे में दब गए। घटना अर्धकुमारी मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुई, जहां अचानक बड़े-बड़े पत्थर और पेड़ गिरने लगे। इससे क्षेत्र में भारी तबाही मच गई।

चश्मदीदों ने सुनाई भयावह दास्तान
Vaishno Devi landslide: हादसे के समय मौके पर मौजूद एक चश्मदीद श्रद्धालु ने बताया, “हम लाइन में खड़े थे, तभी अचानक पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। कुछ समझ ही नहीं आया, लोग चीखते-चिल्लाते भागने लगे, लेकिन बहुत से लोग मलबे में दब गए।” प्रशासन के अनुसार, अभी तक 23 से अधिक लोग घायल हुए हैं और कई श्रद्धालु लापता हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की संख्या में और बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।

यात्रा स्थगित, मौसम बना बड़ा खतरा
Vaishno Devi landslide: भारी बारिश के कारण इलाके में हालात बिगड़ गए हैं। प्रशासन ने एहतियातन वैष्णो देवी यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे तक क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है। मंगलवार को जम्मू में 24 घंटे से भी कम समय में 250 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। विशेष रूप से दोपहर 11:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच सिर्फ 6 घंटे में 22 सेमी बारिश हुई, जो अब तक का रिकॉर्ड है।

बाढ़ जैसे हालात, जनजीवन अस्त-व्यस्त
Vaishno Devi landslide: भारी बारिश के चलते जम्मू क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई घरों और खेतों में पानी भर गया है। झेलम नदी का जलस्तर 22 फीट पार कर गया है, जिससे दक्षिण कश्मीर में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू शहर, आरएस पुरा, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कठुआ, उधमपुर जैसे कई इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

ट्रेन सेवाएं प्रभावित
Vaishno Devi landslide: बढ़ते खतरे को देखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने जम्मू-कटरा से चलने वाली और यहां रुकने वाली 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 27 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। हालांकि, कटरा-श्रीनगर के बीच की ट्रेन सेवा फिलहाल चालू है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी प्राप्त करें।

राहत और बचाव कार्य तेज
Vaishno Devi landslide: प्रशासन और बचाव एजेंसियों ने प्रभावित क्षेत्रों में बड़े स्तर पर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। सेना, NDRF, SDRF और स्थानीय प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से अब तक सिर्फ जम्मू जिले में करीब 3,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। पूरे जिले में राहत शिविर और अस्थायी शरण स्थल बनाए गए हैं। बचाए गए लोगों को जम्मू के यूथ हॉस्टल में रखा गया है।
सेना ने क्षेत्र को तीन हिस्सों में बांटकर राहत कार्य कर रही है — एक टीम अर्धकुमारी क्षेत्र में, दूसरी टीम कटरा-ठक्कड़ कोट रोड पर और तीसरी टीम जौरियन क्षेत्र में तैनात है।

प्रशासन की अपील
Vaishno Devi landslide: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आम लोगों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौजूदा मौसम को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। कटरा से वैष्णो देवी तक यात्रा फिर से शुरू करने का निर्णय हालात की समीक्षा के बाद लिया जाएगा।


