spot_img
Monday, October 20, 2025

Big Accident : भीषण सड़क हादसा…! खाई में गिरी पिकअप…! अस्तंबा देवी यात्रा से लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत

नंदुरबार/महाराष्ट्र, 18 अक्टूबर। Big Accident : महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसने पूरे...

Latest Posts

अग्रवाल प्रीमियर लीग 2.0 में छत्तीसगढ़ की 24 टीमों ने लिया हिस्सा, कमल विहार की टीम ने भाटागाँव की टीम को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त

रायपुर. अग्रवाल युवा मंडल द्वारा हर साल की तरह इस साल भी अग्रवाल प्रीमियर लीग 2.0 (बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट) का आयोजन किया गया. उड़ीसा बंगाल कैरीअर के सहयोग से यह 2 दिवसीय कार्यक्रम नेटफ़्लिक्स क्रिकेट क्लब राजेन्द्रनगर में कराया गया. छत्तीसगढ़ के विभिन्न ज़िलों से 24 टीमो ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम फाइनल मैच समाप्ति के बाद समापन समारोह मनाया गया. जिसमें अग्रवाल समाज के महिला युवती एवं युवावों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

अग्रवाल प्रीमियर लीग 2.0
अग्रवाल प्रीमियर लीग 2.0

अग्रवाल प्रीमियर लीग 2.0 के फाइनल मैच के बेहद रोमांचक मुक़ाबले में कमल विहार की टीम केवीएमएस स्पार्टँस ने अग्रवाल सुपर किंग्स भाटागाँव को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम किया, अग्रवाल सभा के सभी पदाधिकारियों की उपस्तिथि में अध्यक्ष विजय अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि रणजी खिलाड़ी शुभम अग्रवाल, उड़ीसा बंगाल कैरीअर के रवि अग्रवाल ने विजेता ट्रॉफ़ी और पुरस्कार राशि कैप्टेन नवल अग्रवाल को प्रदान की. प्रभारी सुभाष अग्रवाल ने रनरअप ट्रॉफी और पुरस्कार कैप्टेन तुषार अग्रवाल को दी. अध्यक्ष विजय अग्रवाल की ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिसका संकल्प दृढ़ होता है जीत उन्हीं को मिलती है.

इसे भी पढ़े – मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

अग्रवाल प्रीमियर लीग 2.0 के प्रचार प्रसार प्रमुख आयुष मुरारका ने बताया फाइनल के मेन ऑफ़ द मैच नवल अग्रवाल, बेस्ट बॉलर और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट् नवल अग्रवाल, बेस्ट बैट्समैन चिराग अग्रवाल रहे. युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल कार्यक्रम प्रभारी वेदान्त अग्रवाल ने शानदार आयोजन में सहयोग के लिए सभी साथियों और स्पॉन्सरों का धन्यवाद दिया और साथ ही कहा कि यह आयोजन प्रति वर्ष होता रहेगा, समापन में अग्रवाल सभा के महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, सहलाकर हनुमान अग्रवाल, उपाध्यक्ष सतपाल जैन, संगठन मंत्री योगी अग्रवाल, मंत्री मनीष अग्रवाल और विशम्भर अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य संजय अग्रवाल, आनंद गोयल, कचना विधानसभा मोहाला संयोजक अशोक गोयल और रामसागर पारा जवाहर नगर मोहला संयोजक आयुष अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.