रायपुर, 15 दिसंबर। IPS Transfer : छत्तीसगढ़ सरकार ने आईपीएस प्रभात कुमार को महासमुंद जिले का नया एसपी (पुलिस अधीक्षक) नियुक्त किया है। प्रभात कुमार, जो कि 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, इससे पहले एसआईबी पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में कार्यरत थे।
सरकार ने उनके तबादले के संबंध में आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब वह महासमुंद जिले में पुलिस के उच्च पद पर कार्य करेंगे। इससे पहले आईपीएस आशुतोष सिंह को सीबीआई में भेजने का आदेश जारी किया गया है, और उन्हें सीबीआई के लिए रिलिव कर दिया गया है। आईपीएस प्रभात कुमार की नियुक्ति के बाद अब महासमुंद जिले में पुलिस व्यवस्था और सुरक्षा के मामलों को और सशक्त बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।
आदेश जारी



