YouTuber Dies : स्टंट और रील्स के लिए मशहूर 18 वर्षीय यूट्यूबर प्रिंस पटेल की दर्दनाक मौत…! इकलौते बेटे की मौत से सदमे में परिवार
सूरत, 02 दिसंबर । YouTuber Dies : सूरत के वेसू क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर अपनी KTM बाइक के स्टंट और रील्स से मशहूर हुए 18 वर्षीय गुजराती यूट्यूबर प्रिंस पटेल की एक भयंकर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्रिंस अपनी मां का इकलौता बेटा था।
दुर्घटना वेसू स्थित ब्रेडलाइनर सर्कल के पास हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रिंस यूनिवर्सिटी क्षेत्र से ब्रेडलाइनर ब्रिज की ओर अपनी KTM बाइक चला रहा था। मोड़ पर बाइक का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया। तेज रफ्तार के कारण बाइक फिसल गई और प्रिंस बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी गंभीर थी कि प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग सदमे में रह गए।
ट्रेंडिंग

