Site icon AB News.Press

BJP Appointed : छत्तीसगढ़ बीजेपी ने घोषित की नई टीम…! 36 विधानसभा और जिला प्रभारियों की नई नियुक्ति…यहां देखें List

BJP Appointed: Chhattisgarh BJP announces new team...! 36 new assembly and district in-charges appointed...see list here

BJP Appointed

रायपुर, 02 दिसंबर। BJP Appointed : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से विधानसभावार प्रभारियों, जिला संगठन प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नई नियुक्तियांकी हैं। पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार, प्रदेश की 36 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 36 विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अनुरूप 36 जिला संगठन प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई है। बीजेपी का कहना है कि ये नियुक्तियां आगामी राजनीतिक अभियानों और संगठन सुदृढ़ीकरण के तहत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। नए प्रभारियों को क्षेत्रीय स्तर पर संगठन विस्तार, बूथ प्रबंधन और स्थानीय मुद्दों के समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि इन बदलावों से जमीनी स्तर पर संगठन और अधिक सक्रिय होगा तथा कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय और मजबूत होगा।

यहां देखें List

Exit mobile version