Winter Session of Parliament : संसद में नया विवाद…! Congress MP रेणुका चौधरी कुत्ते संग पहुंचीं…BJP ने किया हंगामा

Winter Session of Parliament : संसद में नया विवाद…! Congress MP रेणुका चौधरी कुत्ते संग पहुंचीं…BJP ने किया हंगामा

नई दिल्ली, 01 दिसंबर। Winter Session of Parliament : संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते के साथ गाड़ी में संसद भवन पहुंचीं। यह दृश्य सामने आते ही मामला राजनीतिक विवाद में बदल गया और बीजेपी ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

रेणुका चौधरी ने दिया ये जवाब

जब उनसे इस पर सवाल पूछा, तो उन्होंने तीखा पलटवार किया। रेणुका चौधरी ने कहा, इसमें क्या तकलीफ है? गूंगा जानवर अंदर आ गया तो क्या तकलीफ है, इतना छोटा सा तो है। यह काटने वाला नहीं है, काटने वाले तो और हैं पार्लियामेंट के अंदर। उनके इस बयान ने विवाद को और भड़का दिया।

बीजेपी की नाराज़गी, कार्रवाई की मांग

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने इस घटना को संसद की गरिमा के खिलाफ बताया और कहा, यह सदन देश की नीतियों पर चर्चा करने की जगह है…अपने डॉग को लेकर आए और फिर जिस तरह का बयान दिया, यह देश को शर्मसार करने वाला है। यह लोकतंत्र पर कुठाराघात है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बीजेपी का कहना है कि सांसदों को मिलने वाले विशेषाधिकार का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।

सरकार पर भी बरसीं रेणुका चौधरी

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए रेणुका चौधरी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने पूछा, आप क्यों बौखला रहे हैं कि हाउस में हम कौन-सा मुद्दा उठाएंगे? इसीलिए एक महीने का सेशन काटकर 15 दिन कर दिया? क्यों, मुद्दे कम थे क्या?

सियासी तापमान बढ़ा

पालतू कुत्ते के चलते शुरू हुआ विवाद अब संसद की मर्यादा, विशेषाधिकार और विपक्ष-सरकार के टकराव का बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही इस विवाद ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है।
नेशनल