Site icon AB News.Press

Sarnath Express : सारनाथ एक्सप्रेस कल से 27 फरवरी तक अलग-अलग दिन रद्द…! कोहरे ने रोकी रफ्तार

Sarnath Express: The Sarnath Express has been cancelled on various days from tomorrow until February 27th... Fog has halted the train's progress.

Sarnath Express

बिलासपुर/रायपुर, 01 दिसंबर। Sarnath Express : दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने अलग-अलग दिन में रद्द करने का फैसला किया है। इसकी वजह रेल प्रशासन ने आगामी दिनों में पड़ने वाले कोहरे को बताया है।

रेलवे के अनुसार 15159 छपरा से दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को 1 दिसंबर से 14 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में रोकी जाएगी। इसमें 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 24, 27, 29 और 31 दिसंबर को, जनवरी में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 को, फरवरी माह में 2, 4, 7, 9, 11, 14 तारीख को ट्रेन रद्द रहेगी।

इसी तरह से छपरा दुर्ग 15160 सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द किया गया है। इसमें 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 दिसंबर को, जनवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 और 29 को, फरवरी में 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15 तारीख को रद्द की गई है।

Exit mobile version