Site icon AB News.Press

Mandatory e-KYC : सारंगढ़-बिलाईगढ़ में e-KYC न कराने पर 49 हजार राशनकार्ड रद्द होने का खतरा…5 दिसंबर तक दिया समय

Mandatory e-KYC: Failure to do e-KYC in Sarangarh-Bilaigarh could result in the cancellation of 49,000 ration cards...Deadline given until December 5th.

Mandatory e-KYC

रायपुर, 01 दिसंबर। Mandatory e-KYC : छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। राज्य सरकार ने e-KYC अनिवार्य कर दिया है, और यदि कोई लाभार्थी समय पर इसे पूरा नहीं करता है, तो उसका राशनकार्ड रद्द किया जा सकता है।

इस जिले में 49 हजार राशन कार्ड होंगे रद्द

मिली जानकारी के अनुसार, सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में प्रचलित कुल 222996 राशनकार्डों में कुल 674767 हितग्राही है। जिला खाद्य कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार इसमें से कुल 49 हजार हितग्राहियों का e-KYC किया जाना शेष है। इस संबंध में समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से ईकेवायसी किया जाना है।

e-KYC के लिए 5 दिसंबर तक दिया समय

अतः जिले के समस्त राशनकार्ड हितग्राहियों से अनुरोध है कि अपने नजदीकी शासकीय उचित मूल्य दुकान से सम्पर्क कर अपना E-KYC अनिवार्य रूप से करावें। 05 दिसम्बर 2025 तक जिन राशनकार्ड हितग्राहियों का E-KYC नहीं होने से राशनकार्ड निरस्त होने की संभावना बनी हुई है।

क्यों जरूरी है e-KYC?

पारदर्शिता बढ़ाने और फर्जी राशनकार्डों को रोकने के लिए। लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने और योजना लाभ सही तरीके से पहुंचाने के लिए। समय पर e-KYC न कराने पर राशन वितरण बाधित हो सकता है। इससे सरकारी योजनाओं के लाभ लेने में भी समस्याएँ आ सकती हैं।

अधिकारियों का संदेश

जिला खाद्य अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी सभी हितग्राहियों से अपील कर रहे हैं कि वे अविलंब आवश्यक दस्तावेज अपडेट करें और अपने राशनकार्ड का e-KYC पूरा कराएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यह कदम राज्य सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने की दिशा में उठाया गया है।
Exit mobile version