Site icon AB News.Press

Korba Collector : कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ जांच समाप्त…! रिपोर्ट शासन को सौंपा…पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर की शिकायत का असर

Korba Collector: The investigation against Collector Ajit Vasant has concluded! The report has been submitted to the government...the impact of former minister Nankiram Kanwar's complaint.

Korba Collector

रायपुर, 01 दिसंबर। Korba Collector : पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर की शिकायत के बाद कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ चल रही जांच अब पूरी हो गई है। इस मामले में बिलासपुर कमिश्नर ने विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर राज्य शासन को सौंप दी है।

क्या है जांच का अपडेट?

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में कुल 14 बिंदुओं पर कलेक्टर के कार्यों की जांच की गई। यह रिपोर्ट 54 दिनों में तैयार की गई है, जिसे अब बिलासपुर कमिश्नर ने राज्य शासन को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि अब पूर्व मंत्री कंवर आरटीआई के जरिए जांच रिपोर्ट के दस्तावेज मांगने की तैयारी कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट भेजे जाने की जानकारी कंवर को लग गई है, लेकिन उन्हें जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने सूचना के अधिकार के जरिए जांच रिपोर्ट मांगने की तैयारी कर ली है। दूसरी ओर कमिश्नर ने भी जांच रिपोर्ट का कोई खुलासा नहीं किया है। कंवर ने कहा कि चूंकि उनके पास जांच रिपोर्ट नहीं है, इसलिए रिपोर्ट में क्या है, यह बताना मुश्किल है।

कंवर करेंगे RTI दाखिल

पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने कहा है कि वे RTI के माध्यम से पूरी जांच रिपोर्ट की प्रति प्राप्त करेंगे, ताकि मामले के निष्कर्षों को विस्तार से जान सकें। राज्य शासन जांच रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद कलेक्टर के खिलाफ अगली कार्रवाई पर फैसला करेगा। फिलहाल, प्रशासनिक हलकों में इस रिपोर्ट को लेकर चर्चा तेज है। जांच पूरी होने के साथ अब गेंद राज्य शासन के पाले में है, और अगले निर्णय पर सभी की नजरें टिकी हैं।
Exit mobile version