Half Electricity Plan : छत्तीसगढ़ वासियों के लिए राहत की खबर…! आज से लागू हुई 200 यूनिट हाफ बिजली योजना
रायपुर, 01 दिसंबर। Half Electricity Plan : छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। आज, 1 दिसंबर से राज्य में 200 यूनिट हाफ बिजली बिलयोजना लागू हो गई है। इसका क्रियान्वयन पूरे प्रदेश में शुरू कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल में सीधी बचत मिलेगी। नई व्यवस्था के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक की खपत पर बिजली बिल का सिर्फ आधा भुगतान करना होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा के विशेष सत्र में इस योजना की घोषणा की थी। सरकार का कहना है कि इस कदम से आम जनता पर पड़े आर्थिक बोझ को कम करने में मदद मिलेगी और बड़े स्तर पर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचेगी।
Breaking News

