Site icon AB News.Press

Nava Raipur Medicity : मध्य भारत की स्वास्थ्य क्रांति का नया केंद्र बन रहा है अटल नगर

Nava Raipur Medicity: Atal Nagar is becoming the new center of health revolution in Central India

Nava Raipur Medicity

रायपुर, 30 नवम्बर। Nava Raipur Medicity छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नवा रायपुर अटल नगर में विकसित की जा रही ‘मेडिसिटी’ परियोजना पूरे मध्य भारत में स्वास्थ्य क्रांति की नई शुरुआत कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के मार्गदर्शन में यह परियोजना देश की सबसे महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य पहल के रूप में उभर रही है।

2047 के विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में बड़ा कदम

स्वास्थ्य, शिक्षा और अनुसंधान किसी भी विकसित समाज की नींव होते हैं और इसी दृष्टि से मेडिसिटी पूरी तरह भविष्यगामी अवधारणा पर आधारित है। नवा रायपुर अटल नगर पहले से ही शिक्षा, औद्योगिक विकास, कनेक्टिविटी और आधुनिक शहरी सुविधाओं के लिए जाना जाता रहा है, वहीं अब यह हेल्थकेयर कैपिटल के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है।

पूरे मध्य भारत का हेल्थकेयर गेटवे बनेगा अटल नगर

नवा रायपुर की भौगोलिक और कनेक्टिविटी विशेषताएँ इसे छत्तीसगढ़ के साथ–साथ ओडिशा, मध्यप्रदेश, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के मरीजों के लिए सबसे उपयुक्त स्वास्थ्य केंद्र बना रही हैं।
हर साल 7 करोड़ से अधिक यात्री यहां के एयरपोर्ट और रेल सेवाओं का उपयोग करते हैं और जल्द शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बाद मेडिकल टूरिज़्म के बड़े अवसर खुलेंगे।

200 एकड़ में विकसित हो रहा देश का सबसे बड़ा हेल्थ सिटी

मेडिसिटी का निर्माण सेक्टर 36–37 में 200 एकड़ भूमि पर किया जा रहा है। इसमें शामिल होगा 5000+ बेड क्षमता वाला मेगा हेल्थ कॉम्प्लेक्स, मल्टी–स्पेशियलिटी सुपर हॉस्पिटल श्रृंखला, कार्डियोलॉजी, कैंसर साइंस, न्यूरो, ऑर्थो, ऑर्गन ट्रांसप्लांट जैसे प्रमुख उत्कृष्टता केंद्र, मेडिकल यूनिवर्सिटी, नर्सिंग कॉलेज और उच्च स्तरीय रिसर्च इंस्टीट्यूट, मरीजों व परिजनों के लिए आवासीय और हॉस्पिटैलिटी ज़ोन, वॉक-टू-हॉस्पिटल मॉडल और पर्यावरण-हितैषी डिज़ाइन, पीएमजेएवाई और सीजीएचएस जैसी योजनाओं के तहत किफायती उपचार। यह संपूर्ण क्षेत्र एक व्यवस्थित, मानव-केंद्रित मेडिकल ज़ोन के रूप में विकसित होगा।

उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थानों की सक्रिय मौजूदगी दे रही मजबूती

नवा रायपुर में पहले से संचालित प्रमुख संस्थान मेडिसिटी को मजबूत आधार दे रहे हैं—

रायपुर का स्वच्छ वातावरण और कम जीवन–यापन लागत मेडिकल टूरिज्म की संभावनाओं को और बढ़ाती है।

आर्थिक गतिविधियों और रोजगार के बड़े अवसर

मेडिसिटी केवल हेल्थकेयर परियोजना नहीं, बल्कि आर्थिक विकास का नया इंजन भी है। स्वास्थ्य सेवाएँ, फार्मा, वेलनेस, हॉस्पिटैलिटी, सपोर्ट सिस्टम और शिक्षा क्षेत्र में हजारों नए रोजगार सृजित होंगे। किफायती आवास और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के विकास से राज्य की जीडीपी को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा। “200 एकड़ में विकसित हो रही यह विश्वस्तरीय हेल्थकेयर सिटी छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार देगी। एम्स, बॉम्बे हॉस्पिटल ट्रस्ट, मेडिकल यूनिवर्सिटी और सुपर स्पेशियलिटी संस्थानों की स्थापना इसे राष्ट्रीय हेल्थ हब बनाएगी। मेडिसिटी का मॉडल ‘सुलभता, किफायत और उच्च गुणवत्ता’ पर आधारित है और आने वाले वर्षों में यह छत्तीसगढ़ को मेडिकल टूरिज्म और रिसर्च का अग्रणी केंद्र बनाएगी।”

“200 एकड़ में विकसित हो रहा नवा रायपुर मेडिसिटी आने वाले वर्षों में पूरे मध्य भारत को अत्याधुनिक, सुलभ और किफायती चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करेगा। मेडिकल शिक्षा, रिसर्च और हेल्थकेयर को एक साथ समेटते हुए यह परियोजना भारत के विकसित भविष्य की मजबूत आधारशिला बनेगी।” नवा रायपुर मेडिसिटी आने वाले दशकों तक छत्तीसगढ़ की विकास रफ्तार को नई दिशा देगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे एक आदर्श हेल्थकेयर मॉडल के रूप में स्थापित करेगा।

Exit mobile version