Stadium Housefull : भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच…! खेल प्रेमियों का उत्साह…महज 20 मिनट में बिके 48,हजार टिकटें

Stadium Housefull : भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच…! खेल प्रेमियों का उत्साह…महज 20 मिनट में बिके 48,हजार टिकटें

रायपुर, 29 नवंबर। Stadium Housefull : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित वनडे मुकाबले को लेकर रायपुर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू होते ही महज़ 20 मिनट में सभी 48 हजार टिकटें पूरी तरह बिक गईं, और पूरा स्टेडियम हाउसफुल घोषित कर दिया गया। टिकट बिक्री के दौरान पोर्टल पर रिकॉर्ड संख्या में फैंस जुड़े रहे।

पिच फास्ट और स्पिन दोनों के लिए फायदेमंद

स्टेडियम की पिच को बैलेंस्ड बताया जा रहा है, जो तेज़ गेंदबाज़ों के साथ–साथ स्पिनरों को भी मदद दे सकती है। इससे मुकाबला और रोमांचक होने की उम्मीद बढ़ गई है। पिच और आउटफील्ड की तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है।

टीम इंडिया 1 दिसंबर को पहुंचेगी रायपुर

टीम इंडिया 1 दिसंबर से रायपुर पहुंचेगी, जिसके बाद खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र निर्धारित किए जाएंगे। प्रशासन और आयोजकों की ओर से सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को पूरी तरह अंतिम रूप दिया जा रहा है। शहर में ट्रैफिक और भीड़–प्रबंधन को लेकर भी विशेष प्लान तैयार किया गया है।

फैंस में जबरदस्त उत्साह

इतिहास में पहली बार रायपुर में इस स्तर का अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होने जा रहा है, जिससे दर्शकों में उत्सुकता अपने चरम पर है। मैच डे पर स्टेडियम में खचाखच भरे माहौल और हाई-वोल्टेज भिड़ंत की पूरी उम्मीद है।
स्पोर्ट