Site icon AB News.Press

Molestation of a Girl : रायपुर में हाई अलर्ट के बीच चाकूबाजी…! युवती से छेड़छाड़…भाई ने रोका तो चाकू से किया हमला…यहां देखें Video

Molestation of a Girl: A knife attack in Raipur amid high alert! A young woman was molested... When her brother tried to stop her, she attacked him with a knife... Watch the video here.

Molestation of a Girl

रायपुर, 29 नवंबर। Molestation of a Girl : राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हाई अलर्ट के बावजूद एक चाकूबाजी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवती के साथ छेड़छाड़ करने पर उसके भाई को बदमाशों ने चाकू से हमला किया।

घटना में घायल युवक रौनक तांडी के शरीर पर कई जगह घाव के निशान हैं। आरोपियों की पहचान हर्ष सोनी, नवीन सोनी, रैंबो सैंदरे और ईशान दीप के रूप में हुई है।

पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हमला बता दें कि लड़की को बचाने के लिए आगे आए भाई पर हमला हुआ। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

Exit mobile version