Foreign Act : SIR प्रोसेस पर डिप्टी CM की सख्ती…! 2003 में बिना ब्लड-रिलेशन दर्ज हुए नामों पर होगी फॉरेन एक्ट में कार्रवाई…Video
रायपुर, 29 नवंबर। Foreign Act : मतदाता सूचना विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान प्रशासन ने संभावित फर्जी प्रविष्टियों और संदिग्ध नाम जोड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। अधिकारी विजय शर्मा ने साफ कहा है कि, 2003 में जिन लोगों का ब्लड रिलेशन वाला कोई व्यक्ति ही मौजूद नहीं था, ऐसे नाम अब कैसे आ गए…इसकी पूरी जांच की जाएगी।
उन्होंने चेतावनी दी है कि SIR प्रक्रिया में ऐसे संदिग्ध लोगों की पहचान होते ही फॉरेन एक्ट सहित कड़े प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
राज्य खबर

