रायपुर, 26 नवंबर। Kharif Marketing Year 2025-26 : खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश में धान खरीदी प्रक्रिया 15 नवंबर 2025 से प्रारंभ हो चुकी है और यह 31 जनवरी 2026 तक संचालित की जाएगी। राज्य शासन ने लगभग 50 कार्य दिवसों में खरीदी को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। खरीदी व्यवस्था को सुचारू, पारदर्शी और किसानों के अनुकूल बनाने के लिए टोकन प्रणाली इस वर्ष भी पूर्व की भांति लागू की गई है।
टोकन तुहर हाथ मोबाइल ऐप से आसान प्रक्रिया
राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार किसानों की भूमि धारिता के आधार पर टोकन जारी किए जा रहे हैं—
-
2 एकड़ तक: 1 टोकन
-
2 से 10 एकड़ तक: अधिकतम 2 टोकन
-
10 एकड़ से अधिक: अधिकतम 3 टोकन
किसान उपार्जन केंद्र से टोकन प्राप्त कर सकते हैं या फिर टोकन तुहर हाथ मोबाइल ऐप के माध्यम से स्वयं भी टोकन ले सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
शिकायतों के लिए टोल-फ्री नंबर
धान खरीदी से संबंधित शिकायतें एवं सुझाव 1800-233-3663 टोल-फ्री नंबर पर दर्ज कराए जा सकते हैं।
जिलों में अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर गठित किया गया है, जो—
- धान की रीसाइक्लिंग पर रोक
- बिचौलियों की गतिविधियों पर निगरानी
- धान के उठाव एवं परिवहन की सतत मॉनिटरिंग
सुनिश्चित कर रहा है।
किसानों से प्रशासन की अपील
- धान को अच्छी तरह सुखाकर लाएं (नमी 17% से कम)
- साफ एवं अशुद्धि रहित धान प्रस्तुत करें
- टोकन, ऋण पुस्तिका और आधार कार्ड साथ रखें
प्रशासन ने किसानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन कर समय पर धान विक्रय करें, ताकि खरीदी कार्य सुचारू रूप से पूर्ण हो सके।
इस वर्ष की व्यवस्था से किसानों को समय, संसाधन और प्रक्रिया—तीनों स्तरों पर बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

