Drunk and Drive : रायपुर में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्ती…! देर रात 1432 शराबी ड्राइवरों पर कार्रवाई…10,000 से लेकर 15,000 रुपये का जुर्माना

Drunk and Drive : रायपुर में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्ती…! देर रात 1432 शराबी ड्राइवरों पर कार्रवाई…10,000 से लेकर 15,000 रुपये का जुर्माना

रायपुर, 23 नवम्बर। Drunk and Drive : एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 10 दिनों में 53 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 29 कार, 14 मोटरसाइकिल, 7 मालवाहक वाहन, और 2 यात्री बसों को जप्त किया गया।

रात के समय विशेष चेकिंग अभियान के तहत 1432 नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है, और उनके वाहनों को जप्त कर न्यायालय में पेश किया गया। प्रत्येक प्रकरण में 10,000 से 15,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया और लायसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की गई।

आज के अभियान में रायपुर के भाठागांव बस स्टैंड पर शर्मा बस सर्विस और मां भगवती बस सर्विस की बसों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई की गई। दोनों बसों के चालकों का शराब टेस्ट किया गया, जिसमें क्रमशः 124mg/100ml और 57mg/100ml शराब की मात्रा पाई गई। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों बसों को जप्त कर दिया गया और चालकों के खिलाफ प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ. प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर और गुरजीत सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।

क्राइम न्यूज