रायपुर, 12 नवम्बर। Chhattisgarh-Gujarat Cooperation : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का गुजरात प्रवास छत्तीसगढ़ के लिए कई मायनों में सफल रहा। इस यात्रा ने राज्य के विकास, तकनीकी शिक्षा, सांस्कृतिक गौरव और औद्योगिक निवेश के चारों आयामों को मजबूत किया और दोनों राज्यों के बीच सहयोग एवं साझेदारी के नए द्वार खोले।
गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से सौजन्य भेंट के दौरान दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने में राज्यों की साझी भूमिका पर चर्चा की। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ और गुजरात का सहयोग भारत की संघीय एकता को मजबूत करने का उदाहरण है।
सांस्कृतिक आदान-प्रदान के तहत मुख्यमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री को बस्तर आर्ट और “बस्तर दशहरा” की कॉफी टेबल बुक भेंट की। श्री पटेल ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत की सराहना की और रजत जयंती वर्ष की शुभकामनाएँ दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति विदेश और अन्य राज्यों में पहचान बनाने का माध्यम बन रही है।
औद्योगिक और तकनीकी सहयोग:
बैठक में उद्योग, पर्यटन, तकनीकी शिक्षा और सुशासन के क्षेत्रों में साझा कार्ययोजना पर सहमति बनी। NAMTECH कॉलेज का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री ने तकनीकी शिक्षा में नवीन पद्धतियों और नेटवर्क्ड कॉलेज मॉडल का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में हर वर्ष 10,000 युवाओं को रोबोटिक्स, ऑटोमेशन और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग में प्रशिक्षित किया जाएगा।
भारत पर्व और सांस्कृतिक पहचान
केवड़िया स्थित एकता नगर में आयोजित भारत पर्व में शामिल होते हुए मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल को नमन किया और कहा कि यह उत्सव “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को मजबूत करता है। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक टीम ने गुजरात में अपने लोकनृत्य के माध्यम से राज्य की पहचान को विश्व मंच पर प्रस्तुत किया।
इन्वेस्टर कनेक्ट और निवेश
अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को ₹33,321 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनसे 14,900 नए रोजगार सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि नई औद्योगिक नीति और पिछले 22 महीनों में लागू किए गए 350 से अधिक सुधारों के चलते निवेश और उद्योग स्थापना सरल हो गई है।
भविष्य की योजनाएं
नवा रायपुर को आईटी और एआई डेटा सेंटर हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में निवेश की संभावनाएँ बढ़ रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “विकसित भारत 2047 तभी साकार होगा जब हमारे युवा नई तकनीक में दक्ष हों, हमारी संस्कृति विश्व मंच पर पहचानी जाए और राज्य आपसी सहयोग से आगे बढ़ें।” इस अवसर पर सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव राहुल भगत और उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

