रायपुर, 07 नवंबर। Sexual Harassment Allegations : छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी चंदखुरी में पदस्थ आईजी रतनलाल डांगी को यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच उनके पद से हटा दिया गया है। गृह विभाग ने गुरुवार देर शाम आदेश जारी करते हुए डांगी को पुलिस मुख्यालय (PHQ) में अटैच कर दिया है।
गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पुलिस अकादमी चंदखुरी की जिम्मेदारी अब सीनियर IPS अधिकारी अजय यादव को सौंपी गई है। अजय यादव इससे पहले नारकोटिक्स विभाग में पदस्थ थे और अब वे पुलिस अकादमी चंदखुरी के निदेशक के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
बताया जा रहा है कि एक SI की पत्नी ने IG रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे। पीड़िता ने इसके संबंध में पुलिस मुख्यालय में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद गृह विभाग ने इस मामले में आंतरिक जांच समिति गठित की थी, जिसे 14 दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए थे।
आरोपों की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद गृह विभाग ने कार्रवाई करते हुए डांगी को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाने का निर्णय लिया। सूत्रों के अनुसार, गृह विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के निष्कर्षों पर निर्भर करेगी।

