Instagram Influencer : इंस्टाग्राम लाइव पर फेमस यूट्यूब वंशिका ने मां को जड़े थप्पड़…! बेटी की करतूत ने मचाया सोशल मीडिया में तूफ़ान…यहां देखें Video
हापुड़, 06 नवंबर। Instagram Influencer : हापुड़ जिले के मोदीनगर रोड स्थित आदर्श नगर में 4 नवंबर की रात एक सनसनीखेज घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फेमस यूट्यूब और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर वंशिका ने अपनी मां बंटी कुमारी पर हाथ उठाया। घटना के समय वंशिका अपने लिव-इन पार्टनर हिमांशु और दो अन्य साथियों के साथ वहां मौजूद थी।
परिवार के मुताबिक, विवाद की जड़ वंशिका की 20 लाख रुपये की मांग थी। मां ने रुपये देने से इनकार किया, तो बातचीत हिंसक मोड़ पर आ गई। वंशिका ने अपनी मां को थप्पड़ मारे, बाल खींचे, गला दबाया और जमीन पर पटक दिया। इस पूरी घटना का वीडियो वंशिका ने इंस्टाग्राम लाइव पर स्ट्रीम कर दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़िता बंटी कुमारी के अनुसार, उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि वंशिका अपने यूट्यूब चैनल पर लाइफस्टाइल और फैशन वीडियो डालती हैं, लेकिन इस घटना ने उनके इमेज को पूरी तरह बदल दिया है।
ट्रेंडिंग

