Shameful Act : रीवा में दिल दहला देने वाला कत्ल…! बेडरूम में खून…अलमारी खाली थी और कातिल निकला देवर…ASP ने किया सनसनीखेज खुलासा यहां सुनिए Video
रायपुर, 28 सितंबर। Shameful Act : रीवा शहर में इटौरा दयालु नगर की रहने वाली 35 वर्षीय नेहा सिंह की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। मृतका का शव 26 सितंबर की सुबह बेडरूम में खून से लथपथ हालत में मिला था। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि हत्यारा कोई बाहरी नहीं, बल्कि घर का ही सदस्य मृतका का देवर था।
पुलिस के अनुसार, मृतका के सिर पर लकड़ी के भारी बैट से वार किया गया था, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।
क्राइम न्यूज

