Site icon AB News.Press

Raipur Mahila Thana : थाने के बाहर महिला ने खुद को लगाई आग…झुलसी पीड़िता को अस्पताल में किया दाखिल…VIDEO

Raipur Mahila Thana: A woman set herself on fire outside the police station... The burnt victim was admitted to the hospital... VIDEO

Raipur Mahila Thana

रायपुर, 10 सितंबर। Raipur Mahila Thana :राजधानी के महिला थाना के बाहर महिला ने खुद को आग लगा ली। बताया जा रहा है कि पति से विवाद के चलते परेशान वर्षा गोस्वामी कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर यह कदम उठाया है। आग से झुलसी महिला को आनन-फानन में अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक महिला ज्वलनशील पदार्थ लेकर थाने पहुंची थी, जिसके बाद आग लगाकर महिला थाना के भीतर घुस गई। थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर माना में धरना प्रदर्शन की ड्यूटी पर थी। इसीलिए थाना में ज्यादा स्टाफ मौजूद नहीं थे। फिलहाल महिला को डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version