Mia Khalifa Love : युवक को पोर्न स्टार से बेइंतेहा मोहब्बत…संवेदनशील अंगों पर बनवाया टैटू…हैरान आर्टिस्ट ने शेयर किया VIDEO

Mia Khalifa Love : युवक को पोर्न स्टार से बेइंतेहा मोहब्बत…संवेदनशील अंगों पर बनवाया टैटू…हैरान आर्टिस्ट ने शेयर किया VIDEO

मुंबई, 10 सितंबर। Mia Khalifa Love : सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंसते-हंसते लोटपोट भी। वीडियो में एक युवक मशहूर टैटू आर्टिस्ट महेश चव्हाण के पास पहुंचता है और बड़ी ही मासूमियत और जुनून के साथ कहता है, “मुझे मियां खलीफा का टैटू बनवाना है!”

टैटू आर्टिस्ट भी रह गया हैरान

शुरुआत में खुद आर्टिस्ट भी चौंक जाता है और हंसते हुए पूछता है, ये परमानेंट रहेगा, हटेगा नहीं, तुम्हें पता है ना? लेकिन युवक तो जैसे अपने फैसले पर अडिग था। उसने जवाब दिया, मियां खलीफा मेरे लिए सबसे ऊपर हैं। मैं उनसे शादी करना चाहता हूं। रोज रात को उनके दर्शन करता हूं। अपने चश्मे में उनकी फोटो लगाकर ही सोता हूं।

इसके बाद टैटू आर्टिस्ट टैटू बनाना शुरू करता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक दर्द से कराह रहा है, लेकिन फिर भी मुस्कुराता हुआ बोलता है, मियां खलीफा के लिए मैं हर दर्द सहने को तैयार हूं।

यूजर्स के रिएक्शन

वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गया। हजारों लाइक्स, शेयर और व्यूज़ के साथ अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।

एक यूज़र ने लिखा- भाई तू तो मियां के लिए मीम बन गया! दूसरे ने कहा- ये है सच्चा इश्क, दर्द में भी मुस्कुराना सीखो इससे! वहीं किसी ने मज़ाक में लिखा- अब मियां खलीफा को शादी के लिए इंडिया आना ही पड़ेगा!

ये वीडियो कहीं ना कहीं आज के सोशल मीडिया दौर में सेलिब्रिटी क्रेज, दीवानगी और इंटरनेट ट्रेंड का अनोखा मेल दिखाता है। जहां एक ओर लोग इसे मनोरंजन के रूप में देख रहे हैं, वहीं कुछ इसे दीवानगी की हद बता रहे हैं।

 

वायरल