Site icon AB News.Press

Cg liquor scam: शराब घोटाले में गिरफ्तार चैतन्य बघेल की रिमांड आज होगी खत्म,ED कोर्ट में किया जाएगा पेश

Cg liquor scam: शराब घोटाले में गिरफ्तार चैतन्य बघेल की रिमांड आज होगी खत्म,ED कोर्ट में किया जाएगा पेश


रायपुर। Cg liquor scam: बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड आज खत्म हो रही है। रिमांड अवधि पूरी होने पर आज उन्हें रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। चैतन्य पिछले 14 दिनों से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।

Cg liquor scam: पुलिस चैतन्य बघेल को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट लेकर पहुंचेगी। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पर फैसला लिया जाएगा।

 

Cg liquor scam: गौरतलब है कि चैतन्य बघेल को ईडी ने छत्तीसगढ़ में करोड़ों के शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में पहले ही कई रसूखदार नामों की संलिप्तता सामने आ चुकी है, और जांच एजेंसियां अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में इसे देख रही हैं।

Read More: IED Blast : बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट…! एक जवान शहीद 3 घायल…इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज

Cg liquor scam:  कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी चैतन्य की रिमांड बढ़ाने या न्यायिक हिरासत जारी रखने की मांग कर सकती है। मामले पर आज अदालत में अहम सुनवाई होने की संभावना है।

Exit mobile version