ASI Committed Suicide : बालोद जिले से बड़ी खबर…! ASI ने की आत्महत्या

ASI Committed Suicide : बालोद जिले से बड़ी खबर…! ASI ने की आत्महत्या

बालोद, 16 अगस्त। ASI Committed Suicide : बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना परिसर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां थाने में तैनात सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) हीरामन मंडावी ने शुक्रवार देर रात पुलिस स्टाफ बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

मिली जानकारी के अनुसार, एएसआई मंडावी की ड्यूटी पूरी होने के बाद वे बैरक में आराम करने गए थे। कुछ देर बाद जब साथी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, तो उन्हें फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। तुरंत उन्हें फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव और डिप्रेशन माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने बैरक की बारीकी से जांच की है और मोबाइल व अन्य निजी वस्तुएं जब्त की गई हैं। पुलिस अधीक्षक बालोद ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

क्राइम न्यूज