
नई दिल्ली: Sub-inspector committed suicide: दिल्ली पुलिस की एक महिला उप निरीक्षक की लाश शुक्रवार दोपहर रोहिणी सेक्टर-11 स्थित उनके घर में फंदे पर लटकती हालत में बरामद की गई। सुसाइड करने वाली मृतका की पहचान 29 वर्षीय सविता के रूप में हुई है। मृतका सविता हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव की रहने वाली थीं। घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
Action on Soft Porn : बिग ब्रेकिंग…अश्लील कंटेंट पर सरकार सख्त…25 ओटीटी ऐप्स और वेबसाइट्स बैन
Sub-inspector committed suicide: मिली जानकारी के मुताबिक़, सब इंस्पेक्टर सविता 2021 बैच की पुलिस अफसर थीं। वह रोहिणी स्थित अमन विहार थाने में तैनात थीं। सुसाइड से पहले वह अपने मकान के तीसरे मंज़िल पर थीं। जब घरवालों ने फोन से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला। किसी अनहोनी की आशंका के चलते सविता का भाई घर पहुंचा और जाली तोड़कर दरवाजा खोला। अंदर जाने पर उसने सविता को पंखे से लटका पाया और तुरंत उन्हें नीचे उतारा। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने सविता का मोबाइल फोन और अन्य निजी सामान जब्त कर लिया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

Sub-inspector committed suicide: पुलिस ने मृतका के परिजनों और साथियों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि इस कदम के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके। जांच सीआरपीसी की धारा 174 के तहत की जा रही है। फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है और जांच अधिकारी मामले के हर पहलू की गहराई से पड़ताल कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/DMkFam6O3Qw/?igsh=NzV0eGMxcXI5OXBq

