Site icon AB News.Press

CHHATTISGARH NEWS : अमेरिकी ट्रैवल एडवाइजरी से गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत, बघेल-सिंहदेव ने केंद्र पर साधा निशाना, BJP ने दिया पलटवार

CHHATTISGARH NEWS

रायपुर। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने भारत यात्रा को लेकर अपने नागरिकों के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसने छत्तीसगढ़ की राजनीति को गर्मा दिया है। इस एडवाइजरी में अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत के छह राज्यों में यात्रा न करने या सावधानी बरतने की सलाह दी है, जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है।
इस एडवाइजरी में खास तौर पर नक्सल हिंसा, महिला सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस एडवाइजरी को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,

“क्या यह अमृतकाल है? अमेरिका ने भारत के छह राज्यों में यात्रा से मना किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ भी है। प्रधानमंत्री की अमरीकी राष्ट्रपति से दोस्ती का यह परिणाम?”

CHHATTISGARH NEWS

तो वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा,

“अमेरिका ने कहा है कि भारत, खासकर छत्तीसगढ़ में महिलाएं अकेले यात्रा न करें। क्यों? क्योंकि बलात्कार, हिंसा और आतंकवाद बेकाबू हैं। ‘बेटी बचाओ’ सिर्फ़ पोस्टरों तक सीमित रह गया है। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों की नाकामी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदा किया है।”

उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछते हुए कहा कि वो सिर्फ भाषणों तक सीमित न रहें, जमीनी हकीकत की समीक्षा करें, क्योंकि महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था उनकी जिम्मेदारी है।

CHHATTISGARH NEWS

वहीं, छत्तीसगढ़ भाजपा ने पलटवार करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। भाजपा नेताओं का कहना है कि

“अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस की पहुंच अब शायद राजीव भवन (छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुख्यालय) तक हो गई है। विपक्ष विदेशी बयानों का सहारा लेकर प्रदेश की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है।”

वहीं राजनीतिक विश्लेषण के मुताबिक, यह मामला सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि छवि और भरोसे का भी बन गया है, जिसे लेकर दोनों पक्ष अपनी-अपनी राजनीति साधने में जुटे हैं। अमेरिका की चेतावनी, प्रधानमंत्री की विदेश नीति, और प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था – इन तीनों के इर्द-गिर्द यह सियासी संग्राम और भी तेज हो सकता है।

read more – Set of Anupama : अनुपमा के सेट पर भीषण आग, करोड़ों का नुकसान, हादसे से कुछ घंटे पहले होना था शूटिंग का आगाज!

Exit mobile version