Ananya Pandey : अनन्या पांडे के लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, लिप सर्जरी की अटकलें, फैंस ने पूछा- “क्या किया अपने चेहरे के साथ?

Ananya Pandey : अनन्या पांडे के लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, लिप सर्जरी की अटकलें, फैंस ने पूछा- “क्या किया अपने चेहरे के साथ?

Ananya Pandey

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि उनका बदला हुआ लुक है। गुरुवार को अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनके होंठ पहले की तुलना में काफी अलग दिखाई दिए। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ ‘लाल होंठ’ वाली इमोजी भी लगाई, जिसने लोगों का ध्यान खींचा।

READ MORE – Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसा, अब तक 265 मौतें, PM मोदी ने किया दौरा, अमेरिका करेगा जांच में सहयोग

दिलचस्प बात यह रही कि अनन्या ने इन्हीं तस्वीरों को उस दिन शेयर किया जब उन्होंने अहमदाबाद विमान हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए एक संवेदनशील इंस्टा स्टोरी भी पोस्ट की थी। ऐसे समय में यह फोटो शेयर करना कई यूजर्स को अनुचित भी लगा।

ट्रोलिंग और सवालों की बौछार:

तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके लुक को लेकर गहन चर्चा शुरू हो गई। कई यूजर्स ने उनसे लिप सर्जरी या लिप फिलर्स करवाने को लेकर सवाल पूछे। किसी ने कहा –“नेचुरल ब्यूटी क्यों खराब कर ली?”,
तो किसी ने लिखा – “क्या ये फिल्म का लुक है या काइली जेनर बनने की कोशिश?”

Ananya Pandey

कुछ ने किया समर्थन:

हालांकि ट्रोल्स के बीच कुछ फैन्स ने उनके लुक की तारीफ भी की और उन्हें साहसी और एक्सपेरिमेंटल बताया। लेकिन अधिकांश लोग उनके पुराने नेचुरल लुक को ही बेहतर बता रहे हैं।

प्रोफेशनल फ्रंट पर व्यस्त:

अनन्या इन दिनों एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अनन्या ‘रूमी’ नाम की किरदार निभा रही हैं, इसलिए कुछ लोगों का मानना है कि यह बदला हुआ लुक फिल्म का हिस्सा हो सकता है।

अनन्या के पास इसके अलावा ‘चांद मेरा दिल’, ‘कॉल मी बे सीजन 2’ और इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई ‘केसरी चैप्टर 2’ जैसे प्रोजेक्ट्स भी हैं।

Ananya Pandey

पर्सनल लाइफ भी चर्चा में:

प्रेम संबंधों की बात करें तो, अनन्या का पहले आदित्य रॉय कपूर के साथ रिश्ता था, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब उनका नाम वॉकर ब्लैंको से जुड़ा है, जो एक अमेरिकी मॉडल हैं और अंबानी परिवार के वंतारा प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं। हालांकि अनन्या ने इस रिश्ते की अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है।

अनन्या पांडे का नया लुक उनके चाहने वालों और आलोचकों के बीच तीखी बहस का मुद्दा बन गया है। जहां एक तरफ वह अपने करियर में तेजी से आगे बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर बदली हुई शक्ल-सूरत को लेकर वह सोशल मीडिया पर कटघरे में खड़ी नजर आ रही हैं।

READ MORE – Karisma Kapoor Husband Death : करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का अचानक निधन, मौत से कुछ घंटे पहले किया था आखिरी पोस्ट, करीना-सैफ और मलाइका पहुंचे सांत्वना देने

 

 

 

बॉलीवुड बॉलीवुड