Site icon AB News.Press

RAM CHARAN FILM SET INCIDENT : राम चरण की फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर बड़ा हादसा, वॉटर टैंकर फटने से मचा हड़कंप, कई घायल

RAM CHARAN FILM SET INCIDENT

साउथ सुपरस्टार राम चरण के प्रोडक्शन हाउस के तहत बन रही पहली फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है। शमशाबाद के पास एक आउटडोर शूटिंग सेट पर समुद्र के दृश्य फिल्माने के दौरान पानी का एक बड़ा टैंक फट गया, जिससे पूरे सेट में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। तो वहीं इस हादसे में एक सहायक कैमरामैन गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि कई अन्य क्रू मेंबर्स को भी चोटें आई हैं।

READ MORE – Puri Jagannatha Mandir Case : रथ यात्रा से पहले पुरी में सनसनी, जगन्नाथ मंदिर के वरिष्ठ पुजारी की हत्या, CCTV में आरोपी कैद

इस दौरान सेट पर अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग पानी में डूबे सेट से प्रॉप्स और इक्विपमेंट निकालते और सुरक्षित स्थान की ओर भागते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सेट पर भारी नुकसान और बर्बादी साफ नजर आ रही है।

RAM CHARAN FILM SET INCIDENT

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शूटिंग के लिए एक बड़ा वॉटर टैंक समुद्र के बैकग्राउंड को क्रिएट करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी दौरान टैंक फट गया और सेट जलमग्न हो गया। हादसे में घायल हुए क्रू मेंबर्स को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

वहीं शमशाबाद पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि हादसे के वक्त अभिनेता निखिल सिद्धार्थ सेट पर मौजूद थे या नहीं।

राम चरण इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और यह उनका पहला प्रोडक्शन प्रोजेक्ट है। फिल्म में निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर और सई मांजरेकर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। निर्देशन की कमान राम वामसी कृष्णा संभाल रहे हैं जो इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। ‘द इंडिया हाउस’ एक पीरियड ड्रामा है जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिलहाल फिल्म के मेकर्स की ओर से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

READ MORE – JAIPUR SOCIAL MEDIA INFLUENCER : निर्जला एकादशी पर सरेआम शराब बांटी, जयपुर में यूट्यूबर लप्पू सचिन समेत 7 गिरफ्तार, धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ का वीडियो वायरल

Exit mobile version