SUKMA ENCOUNTER : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, कई नक्सली ढेर, 4 जवान शहीद

SUKMA ENCOUNTER : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, कई नक्सली ढेर, 4 जवान शहीद

SUKMA ENCOUNTER

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ों में कई नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है, वहीं सुरक्षाबलों को भी बड़ी क्षति उठानी पड़ी है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले में कोबरा 210 बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है, जबकि एक जवान शहीद हो गया। इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के हताहत होने की खबरें हैं, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

SUKMA ENCOUNTER

वहीं दूसरी ओर, बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई।

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ा मुठभेड़ हुआ था। इस संयुक्त ऑपरेशन में जवानों ने नक्सलियों के शीर्ष नेता और महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू सहित 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। हालांकि इस संघर्ष में दो जवान शहीद हो गए थे और दो घायल हो गए थे। इलाज के दौरान एक जवान ने बुधवार को दम तोड़ा जबकि दूसरा जवान गुरुवार को शहीद हो गया।

लगातार हो रही इन मुठभेड़ों से यह साफ है कि सुरक्षाबल प्रदेश में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निर्णायक अभियान चला रहे हैं, जिसमें उन्हें बड़ी सफलता भी मिल रही है, लेकिन इसके साथ-साथ शहादत का भी बड़ा मूल्य चुकाना पड़ रहा है।

READ MORE – CHAOS IN B.ED EXAM : रायपुर में B.Ed परीक्षा से वंचित हुए अभ्यर्थी, समय से पहले बंद किया गया परीक्षा केंद्र का गेट

Breaking News क्राइम न्यूज न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर