GARIABAND NAXAL NEWS : गरियाबंद में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, गौरमुंड जंगल में दो IED बम बरामद, नक्सलियों की साजिश नाकाम

GARIABAND NAXAL NEWS : गरियाबंद में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, गौरमुंड जंगल में दो IED बम बरामद, नक्सलियों की साजिश नाकाम

GARIABAND NAXAL NEWS

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में जिला बल और 65वीं बटालियन सीआरपीएफ की एफ कंपनी ने संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के तहत 18 मई 2025 को मैनपुर थाना क्षेत्र के गौरमुंड जंगलों में तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो 5-5 किलोग्राम के कुकर बम (IED) बरामद हुए। बम निरोधक दस्ते (BDS) ने इन विस्फोटकों को मौके पर ही सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

अगर ये बम समय पर नहीं पकड़े जाते तो आस-पास के गांवों और जंगल में चर रहे मवेशियों को गंभीर नुकसान हो सकता था। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने सोलर प्लेट, वायर, बर्तन और अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद की। यह सफलता असिस्टेंट कमांडेंट सुधीर कुमार के नेतृत्व में मिली और यह नक्सल उन्मूलन अभियान की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। अधिकारियों ने सुरक्षाबलों की तत्परता और मुस्तैदी की सराहना की और बताया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

साथ ही, बस्तर के सुकमा जिले के नक्सलगढ़ जगरगुंडा में एक और महत्वपूर्ण विकास के तहत इंडियन ओवरसीज बैंक की एक नई शाखा का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस बैंक से क्षेत्र के 12 गांवों के करीब 16,000 लोगों को लाभ मिलेगा।

READ MORE – Save Constitution Yatra Of Congress In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में ‘संविधान बचाओ यात्रा’ की शुरुआत, सचिन पायलट बोले- आतंकी हमलों पर सरकार दे भविष्य की गारंटी

राज्य खबर क्राइम न्यूज